एम करुणानिधि: दुनिया को अलविदा कह गया राजनीति का एक और दिग्गज
डीएमके नेता एम करुणानिधि का निधन हो गया. 94 साल के करुणानिधि 28 जुलाई से अस्पताल में भर्ती थे.
-
तमिलनाडु में जयललिता और करुणानिधि का लंबा दौर चला है. 5 दिसंबर 2016 को जयललिता के निधन के बाद तमिलनाडु की राजनीति अनिश्चतता से गुज़र रही थी. 5 बार मुख्यमंत्री रहे एम करुणानिधि के निधन ने राज्य की राजनीति का मैदान खुला छोड़ दिया है.
-
10 फरवरी 1969 को करुणानिधि पहली बार मुख्यमंत्री बने थे.
-
1977 के बाद से तमिलनाडु में शह-मात का सिलसिला चलता रहा. अपने 60 साल से ज्यादा के राजनीतिक करियर में करुणानिधि पांच बार तमिलनाडु के सीएम बने.
-
एमजी रामचंद्रन और जय जयललिता की तरह, करुणानिधि ने खुद को राजनीति में समर्पित करने के लिए फिल्मों में अपना शानदार करियर छोड़ दिया.
-
करुणानिधि (M Karunanidhi) पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनका कार्यकाल 1969–71, 1971–76, 1989–91, 1996–2001 और 2006–2011 के बीच था.
-
एमआरआर की मौत के बाद 1989 में एम करुणानिधि सत्ता लौटे.
-
करुणानिधि ने 20 वर्ष की उम्र में तमिल फिल्म उद्योग की कंपनी 'ज्यूपिटर पिक्चर्स' में पटकथा लेखक के रूप में अपना करियर शुरू किया था.
-
करुणानिधि की राजनीति में रूचि बचपन से ही थी. राजनीति में प्रवेश की प्रेरणा उन्हें जस्टिस पार्टी के अलगिरिस्वामी के एक भाषण से मिली थी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement