Diwali 2019: काजोल, सारा, मलाइका समेत कई स्टार्स फेस्टिव लुक में आए नजर, देखें तस्वीरें
                                        
                                        
                                            देशभर में दिवाली की धूम देखने को मिल रही है, ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स भी फेस्टिव मूड में नजर आए. देखें तस्वीरें...
- 
                                               
 
                                                     बॉलीवुड स्टार्स शुक्रवार को अपने दोस्तों और सहयोगियों के साथ फेस्टिव मूड में दिखे. अभिनेता जैकी भगनानी और मेकअप कलाकार मल्लिका भट ने दो अलग-अलग दिवाली पार्टियों में शिरकत की जिसमें काजोल, मलाइका अरोड़ा, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत, कृति सैनन शामिल थीं. - 
                                               
 
                                                     प्रीति जिंटा फेस्टिव लुक में कैमरे के सामने पोज देते दिखीं. - 
                                               
 
                                                     इस दौरान सोफी चौधरी भी काफी खूबसूरत लग रही थीं. - 
                                               
 
                                                     जैकी भगनानी की पार्टी में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने शिरकत की. इस दौरान दोनों कैमरे के सामने पोज देते दिखे. - 
                                               
 
                                                     सारा अली खान ऑरेंज साड़ी और पिंक ब्लाउज में काफी खूबसूरत लग रही थीं. - 
                                               
 
                                                     वहीं मलाइका अरोड़ा ब्लैक और गोल्ड इट्र आउटफिट में काफी स्टनिंग लग रही थीं. - 
                                               
 
                                                     अमृता अरोड़ा पिंक आउटफिट में बहुत सुंदर लग रही थीं. - 
                                               
 
                                                     सांड की आँख की अभिनेत्री तापसी पन्नू ने फाल्गुनी और शेन पीकॉकआउटफिट में नजर आईं. - 
                                               
 
                                                     भूमि पेडनेकर अपनी बहन के साथ कैमरे के सामने पोज देते दिखीं. - 
                                               
 
                                                     वहीं अभिनेत्री कृति सैनन भी कैमरे के सामने पोज देते दिखीं - 
                                               
 
                                                     इस दौरान श्रिया सरन ब्लू साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही थीं. - 
                                               
 
                                                     पत्रलेखा फेस्टिव लुक में दिखीं, जबकि राजकुमार राव कैजुअल लुक में नजर आए. - 
                                               
 
                                                     ताहिरा कश्यप और नुसरत भरूचा एक साथ कैमरे के सामने पोज़ देते दिखीं - 
                                               
 
                                                     वहीं गुल पनाग ब्लैक फेस्टिव आउटफिट में नजर आईं. - 
                                               
 
                                                     इस दौरान कुब्रा कैमरे के सामने पोज देते वक्त काफी खुश दिखीं. - 
                                               
 
                                                     इस दौरान अर्जुन कपूर सेमी एथनिक लुक में डैशिंग लग रहे थे. - 
                                               
 
                                                     वहीं अभिनेता वरुण धवन रेड आउटफिट में काफी डैशिंग लग रहे थे. - 
                                               
 
                                                     अपारशक्ति खुराना और अक्रिती एक साथ कैमरे के सामने पोज देते नजर आए. - 
                                               
 
                                                     वहीं चंकी पांडे अपनी पत्नी भावना के साथ पार्टी में पहुंचे. - 
                                               
 
                                                     करण जौहर हमेशा की तरह एक अलग लुक में दिखे. - 
                                               
 
                                                     फिल्म निर्माता नितेश तिवारी और अश्विनी अय्यर तिवारी ने भी जैकी भगनानी की पार्टी में शिरकत की. - 
                                               
 
                                                     कृति सैनन फिल्म 'बरेली की बर्फी' की निर्देशक के साथ पोज देते दिखीं. - 
                                               
 
                                                     कुणाल केमू भी पार्टी में पहुंचे. - 
                                               
 
                                                     इस दौरान डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी काफी डैशिंग लग रहे थे. 
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement