तस्वीरें: महाराष्ट्र में के कई हिस्सों में बारिश का कहर जारी, बचाव कार्य में जुटी टीमें

महाराष्ट्र ही नहीं देश के कई हिस्सों में बारिश का कहर जारी है, लेकिन अकेले महाराष्ट्र में 100 से ज्यादा लोगों की जान बारिश के कारण चली गई है.

  • राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (एनडीआरएफ) का कहना है कि 73 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं और 47 अभी भी लापता हैं.
    राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (एनडीआरएफ) का कहना है कि 73 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं और 47 अभी भी लापता हैं.
  • Advertisement
  • एनडीआरएफ ने तालिये गांव से ये  73 शव बरामद किए हैं और इसी गांव के 44 लोग भूस्खलन के बाद से लापता हैं.
    एनडीआरएफ ने तालिये गांव से ये 73 शव बरामद किए हैं और इसी गांव के 44 लोग भूस्खलन के बाद से लापता हैं.
  • एनडीआरएफ ने महाराष्ट्र में बचाव कार्य के लिए 34 टीमें तैनात की हैं.
    एनडीआरएफ ने महाराष्ट्र में बचाव कार्य के लिए 34 टीमें तैनात की हैं.
  • महाराष्ट्र के कई हिस्से बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित हैं और करीब 112 लोग इस आपदा में जान गंवा चुके हैं.
    महाराष्ट्र के कई हिस्से बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित हैं और करीब 112 लोग इस आपदा में जान गंवा चुके हैं.
  • Advertisement
  • एनडीआरएफ की टीमें रायगढ़, रत्नीगिरि, मीरगांव और अंबेघर में बचाव कार्य में जुटी हैं.
    एनडीआरएफ की टीमें रायगढ़, रत्नीगिरि, मीरगांव और अंबेघर में बचाव कार्य में जुटी हैं.