दिलीप कुमार और सायरा बानो... बंधनों से बड़ा प्‍यार भरा रिश्‍ता

दिग्‍गज अभिनेता दिलीप कुमार पिछले दो दिनों से मुंबई के लीलावती अस्‍पता में भर्ती हैं. उनकी किडनी में समस्‍या है और यही कारण है कि अपने जमाने के इस सुपरस्‍टार के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर उनके दीवाने फैन्‍स काफी परेशान हैं. दिलीप कुमार पिछले कुछ सालों से काफी बीमार हैं और उनकी इस बीमारी में और कोई साथ होन न हो, उनका 'प्‍यार' सायरा बनों हमेशा उनके साथ नजर आती रहीं हैं. सालों पहले शादी के बंधन में बंधी यह जोड़ी प्‍यार और रिश्‍ता निभाने के लिए दुनिया के सामने एक मिसाल है. आप भी देखिए इस सुपरहिट जोड़ी के प्‍यार भरे कुछ पल:

  • दिलीप कुमार ने साल 1966 में अपनी को सायरा बानों से शादी की थी. ( यह फोटो दिलीप कुमार ने अपने ट्विटर @TheDilipKumar पर पोस्‍ट किया है.)
    दिलीप कुमार ने साल 1966 में अपनी को सायरा बानों से शादी की थी. ( यह फोटो दिलीप कुमार ने अपने ट्विटर @TheDilipKumar पर पोस्‍ट किया है.)
  • Advertisement
  • इन दोनों की उम्र में बड़ा अंतर है. शादी के समय जहां दिलीप कुमार 44 के तो वहीं सायरा बानो सिर्फ 25 साल की थीं. ( यह फोटो दिलीप कुमार ने अपने ट्विटर @TheDilipKumar पर पोस्‍ट किया है.)
    इन दोनों की उम्र में बड़ा अंतर है. शादी के समय जहां दिलीप कुमार 44 के तो वहीं सायरा बानो सिर्फ 25 साल की थीं. ( यह फोटो दिलीप कुमार ने अपने ट्विटर @TheDilipKumar पर पोस्‍ट किया है.)
  • प्‍यार भरी इस जोड़ी के साथ में कुछ रुकावट आई थी, जब 1980 में दिलीप कुमार ने आसमा रहमान नाम की महिला से फिर से शादी कर ली थी. लेकिन यह शादी सिर्फ 2 साल चली और 1982 में दिलीप कुमार ने आसमा को तलाक दे दिया. ( यह फोटो दिलीप कुमार ने अपने ट्विटर @TheDilipKumar पर पोस्‍ट किया है.)
    प्‍यार भरी इस जोड़ी के साथ में कुछ रुकावट आई थी, जब 1980 में दिलीप कुमार ने आसमा रहमान नाम की महिला से फिर से शादी कर ली थी. लेकिन यह शादी सिर्फ 2 साल चली और 1982 में दिलीप कुमार ने आसमा को तलाक दे दिया. ( यह फोटो दिलीप कुमार ने अपने ट्विटर @TheDilipKumar पर पोस्‍ट किया है.)
  • सायरा बानो की मानें तो वह दिलीप कुमार 12 साल की उम्र से चाहती थीं. उनकी फिल्‍म 'दाग' देखने के बाद से ही सायरा उन्‍हें अपना दिल दे बैठी थीं.  में दिलीप कुमार को देखने के बाद वे उन्हें अपना दिल दे बैठी थीं.  ( यह फोटो दिलीप कुमार ने अपने ट्विटर @TheDilipKumar पर पोस्‍ट किया है.)
    सायरा बानो की मानें तो वह दिलीप कुमार 12 साल की उम्र से चाहती थीं. उनकी फिल्‍म 'दाग' देखने के बाद से ही सायरा उन्‍हें अपना दिल दे बैठी थीं. में दिलीप कुमार को देखने के बाद वे उन्हें अपना दिल दे बैठी थीं. ( यह फोटो दिलीप कुमार ने अपने ट्विटर @TheDilipKumar पर पोस्‍ट किया है.)
  • Advertisement
  • दिलीप कुमार सिंगर लता मंगेश्‍कर को अपनी छोटी बहन मानते हैं. हाल ही में लता मंगेश्‍कर उनसे मिलने उनके घर पहुंचीं.  ( यह फोटो दिलीप कुमार ने अपने ट्विटर @TheDilipKumar पर पोस्‍ट किया है.)
    दिलीप कुमार सिंगर लता मंगेश्‍कर को अपनी छोटी बहन मानते हैं. हाल ही में लता मंगेश्‍कर उनसे मिलने उनके घर पहुंचीं. ( यह फोटो दिलीप कुमार ने अपने ट्विटर @TheDilipKumar पर पोस्‍ट किया है.)
  • उन्‍हें फिल्‍मों का सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार के अलावा पद्म भूषण, पद्म विभूषण और पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'निशान-ए-इम्तियाज' से भी सम्मानित किया जा चुका है.  ( यह फोटो दिलीप कुमार ने अपने ट्विटर @TheDilipKumar पर पोस्‍ट किया है.)
    उन्‍हें फिल्‍मों का सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार के अलावा पद्म भूषण, पद्म विभूषण और पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'निशान-ए-इम्तियाज' से भी सम्मानित किया जा चुका है. ( यह फोटो दिलीप कुमार ने अपने ट्विटर @TheDilipKumar पर पोस्‍ट किया है.)
  • दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसम्बर, 1922 को वर्तमान पाकिस्तान के पेशावर शहर में हुआ था. उनके बचपन का नाम 'मोहम्मद युसूफ़ ख़ान था ( यह फोटो दिलीप कुमार ने अपने ट्विटर @TheDilipKumar पर पोस्‍ट किया है.)
    दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसम्बर, 1922 को वर्तमान पाकिस्तान के पेशावर शहर में हुआ था. उनके बचपन का नाम 'मोहम्मद युसूफ़ ख़ान था ( यह फोटो दिलीप कुमार ने अपने ट्विटर @TheDilipKumar पर पोस्‍ट किया है.)
  • Advertisement