वेकेशन के बाद काम पर लौटीं प्रियंका चोपड़ा
                                        
                                        
                                            सीक्रेट लोकेशन पर अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने के बाद प्रियंका चोपड़ा हाल ही में मुंबई लौटीं, लेकिन शनिवार रात वे यूएस के लिए रवाना हो गईं.
- 
                                               
 
                                                     एयरपोर्ट पर प्रियंका चोपड़ा को ब्लू मैक्सी ड्रेस में देखा गया, अपने लुक को उन्होंने व्हाइट जैकेट से कम्पलीट किया. - 
                                               
 
                                                     अपने बर्थडे (18 जुलाई) से दो दिन पहले ही प्रियंका मां और भाई के साथ एक सीक्रेट आइलैंड पर जन्मदिन मनाने चली गई थीं. वेकेशन की कई तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर जारी की थी. - 
                                               
 
                                                     एयरपोर्ट पर प्रियंका अपने फैन्स के साथ सेल्फी क्लिक करवाते हुए नजर आईं. - 
                                               
 
                                                     शनिवार रात ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान भी दोनों बेटों ऋहान और ऋदान के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. - 
                                               
 
                                                     गोविंदा भी फैन्स से घिरे नजर आए. 
Advertisement
                                                            Advertisement