Cannes 2022: कान्स रेड कारपेट पर देसी गर्ल्स दीपिका, ऐश्वर्या और हिना खान ने बिखेरा जलवा
ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण और हिना खान ने गुरुवार को कान्स रेड कारपेट पर बिखेरा जलवा.
-
ऐश्वर्या राय बच्चन ने गौरव गुप्ता के एनसेंबल में रेड कारपेट पर वॉक किया.
-
ऐश्वर्या के आउटफिट में वीनसियन टच था.
-
हर साल की तरह एक्ट्रेस ने कैमरे की तरफ किस किया.
-
दीपिका पादुकोण ने अपने आउटफिट को लुई वुइटन के एनसेंबल में रेड कारपेट के साथ मैच किया.
-
दीपिका पादुकोण रेड कारपेट पर बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
-
रेड कारपेट पर पोज देते हुए दीपिका पादुकोण.
-
हिना खान ने रेड कारपेट पर लैवेंडर Sophie Couture के आउटफिट में अपना जलवा बिखेरा. (Image courtesy: Getty)
-
रेड कारपेट पर हिना खान बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. (Image courtesy: Getty)
-
हॉलीवुड स्टार्स की बात करें तो प्रीटी वुमन जूलिया रॉबर्ट्स ने कान्स के रेड कारपेट पर सूट पहना था.
-
ऐनी हैथवे ने आर्मगेडन टाइम की स्क्रीनिंग में भाग लिया, वह अरमानी गाउन पहने हुए नज़र आईं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement