आतिशी के इन 5 मंत्रियों के बारे में जानिए, जो उनके साथ शनिवार को लेंगे शपथ
देश की राजधानी दिल्ली में राजनीति में शनिवार को एक अहम बदलाव होने जा रहा है. आप नेता आतिशी शनिवार को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रही है.
-
देश की राजधानी दिल्ली में राजनीति में शनिवार को एक अहम बदलाव होने जा रहा है. आप नेता आतिशी शनिवार को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रही है.
-
सीएम पद से अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी को आम आदमी पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद आतिशी ने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया और उपराज्यपाल से शपथ ग्रहण की तारीख तय करने की मांग की.
-
आतिशी का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार, 21 सितंबर को शाम 4:30 बजे आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर उनके साथ पांच कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे, जो नई सरकार की दिशा और नीतियों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
-
दिल्ली सरकार ने 26 और 27 सितंबर को दो दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाने का निर्णय लिया है. इस सत्र के दौरान, आतिशी को बहुमत सिद्ध करना होगा, जो उनकी सरकार की स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण होगा.
-
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था. केजरीवाल ने कहा था कि वह अब तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे, जब तक दिल्ली की जनता उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र नहीं देती. इस ऐलान के बाद केजरीवाल ने एलजी से मुलाकात कर पद से इस्तीफा दे दिया था.
Advertisement
Advertisement