घरों में पानी, कंधों पर सामान... दिल्ली बोल रही यमुना मैया बस करो, देखें तस्वीरें
हर साल बारिश का मौसम दिल्ली के कुछ लोगों के लिए बेबसी और परेशानी बनकर सामने आता है. सालों से यह कहानी दोहराई जा रही है और इस साल भी यह सिलसिला बदस्तूर जारी है. दरअसल, दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान को पार कर गई है और इसके किनारे रहने वाले लोगों के घरों तालाब बने नजर आ रहे हैं. अब ऐसी कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें लोगों के घरों में पानी है और कंधों पर सामान है. इन तस्वीरों में खुद से पहले अपने आराध्य को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने की जद्दोजहद है, कुछ न कर पाने की बेबसी है और खुद को बचाने की कोशिश है. आप भी देखिए दिल्ली की यह तस्वीरें.
-
यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण लोग अपने घरों को खाली करने पर मजबूर हैं. लोग अपने आराध्यों को भी साथ में सुरक्षित स्थानों तक लेकर जा रहे हैं.
-
यमुना का पानी घरों में घुस गया है, लेकिन लोगों की वहां पर रहने की मजबूरी है.
-
इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को पानी से बचाना बड़ी चुनौती है. ऐसे में एक शख्स टीवी लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की कोशिश करता नजर आया.
-
यमुना किनारे टैंटों और अस्थायी बसेरों में रहने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है और उनके आशियानों में कमर तक पानी आ गया है.
-
लोगों को सिलेंडर और अन्य भारी सामानों को लेकर पानी से भरे रास्तों से गुजरना पड़ रहा है.
-
यमुना किनारे घरों में रहने वाले लोगों के लिए पानी उतरने के इंतजार के सिवा कोई चारा नहीं है.
-
जिन लोगों के घरों में पानी नहीं घुसा है, वे भी चिंतित हैं और चाहते हैं कि यमुना का पानी और न बढ़े.
-
दिल्ली के पुराने पुल के पास मंगलवार सुबह नदी का जलस्तर 205.33 मीटर के खतरे के निशान को पार करके 205.80 मीटर पर पहुंच गया.
-
दिल्ली में यमुना का विकराल रूप देखने को मिल रहा है. यमुना का जलस्तर बढ़ने से आसपास के इलाकों में पानी लगातार बढ़ रहा है.
-
यमुना का जलस्तर बढ़ने के बाद लोग अपना सामान लेकर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं. इस दौरान उनके सामने अपने मवेशियों को बचाने की भी चुनौती है.
-
बहुत से लोगों को बारिश के पानी में अपना सामान कंधे पर ढोकर ले जाना पड़ रहा है.
-
बहुत से लोगों के लिए यह परेशानी नई नहीं है. बावजूद इसके लगभग हर साल होने वाली परेशानी से उनमें काफी नाराजगी है.
-
पानी में भीगते लोगों के सामने सबसे ज्यादा चुनौती अपने बसे बसाए सामान को बचाने की चुनौती है.
-
यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी ने कई लोगों की जमीन और फसल को ही अपनी चपेट में नहीं लिया बल्कि उन्हें उनके आशियानों को भी छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया है.
-
लोगों के घरों में यमुना का पानी घुस गया है और लोग सामान को ऊंचे स्थानों पर रखकर बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
-
अपने घर को बनाने और उसे सजाने के लिए लोग बहुत मेहनत करते हैं. हालांकि जब ऐसी परिस्थिति पैदा होती है तो उनकी पीड़ा का अंदाजा लगाना तक मुश्किल है.
-
बहुत से लोगों के लिए पीने के लिए स्वच्छ पानी हासिल करना भी मुश्किल हो रहा है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement