देर आए दुरुस्त आए... BCCI ने सहवाग को किया सम्मानित
मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच शुरू होने से पहले हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को बीसीसीआई ने सम्मानित किया।
-
मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच शुरू होने से पहले हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को बीसीसीआई ने सम्मानित किया।
-
सहवाग को नेशनल टीम में खेलते हुए संन्यास लेने का मौका नहीं मिला, इसलिए उनका सम्मान अब किया गया।
-
इस मौके पर सहवाग ने अपने कोच, साथी खिलाड़ियों और दोस्तों को सहयोग के लिए शुक्रिया कहा।
-
सहवाग ने जैसे ही संबोधित करना शुरू किया, तो दर्शक रोमांचित हो उठे। 17 साल तक दिल्ली से खेलेने वाले सहवाग इस मौके पर भावुक हो गए।
-
भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में अब तक तिहरा शतक सिर्फ एक ही खिलाड़ी लगा पाया है, वह भी दो बार, लेकिन यह अनूठा कारनामा करने वाले 'नजफगढ़ के नवाब' वीरेंद्र सहवाग को इस बात का अफसोस है कि वह कभी 400 रन का आंकड़ा नहीं छू पाए।
-
फिरोजशाह कोटला को वीरेंद्र सहवाग के रंग में रंग दिया गया है। गेंदबाजी के छोर को 'वीरू 319 एंड' नाम दिया गया है।
-
सहवाग ने चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 319 रन की पारी खेली थी और इस दौरान 278 गेंद में तिहरे शतक के साथ सबसे तेज तिहरा शतक जड़ने का रिकार्ड बनाया था।
Advertisement
Advertisement
Advertisement