PHOTOS : कोहरे ने तो आज दिल्ली-NCR में कर दी हद, सबकुछ हुआ गायब

दिल्ली एनसीआर में बुधवार सुबह इतना घना कोहरा छाया हुआ था कि कई जगहों पर एकदम जीरो विजिबिलिटी थी. सड़कों पर निकलने वाले लोगों को वाकई ऐसा लग रहा था जैसे दिल्ली एनसीआर कोहरे की आगोश में आकर गायब ही हो गया है. आप भी कोहरे की इन तस्वीरों को देखकर हैरान रह जाएंगे.

  • दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में 15 जनवरी की सुबह घना कोहरा देखने को मिला. कोहरा इतना घना था कि विजिबिलिटी एकदम जीरो हो गई थी.
  • Advertisement
  • इस कोहरे की मार में भी कई बच्चों के स्कूल खुले हुए हैं और हाड़ कंपाने वाली ठंड में भी वो स्कूल जाने को मजबूर हैं.
  • सुबह इतना अधिक कोहरा था कि वाहनों पर ऑफिस या काम से निकले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
  • घने कोहरे के कारण ट्रेनें और फ्लाइट्स तो लेट हुई हीं लेकिन सड़कों पर भी वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई.
  • Advertisement
  • इस कोहरे में ऐसा लग रहा था, जैसे दिल्ली-एनसीआर गायब सा हो गया है.
  • कोहरे की वजह से कई जगहों पर सुबह के वक्त लोगों को जाम की स्थिति का भी सामना करना पड़ा.
  • बता दें कि सुबह 8.30 बजे दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
  • Advertisement
  • मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.
  • घने कोहरे के बीच ही बुधवार सुबह कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस के लिए परेड रिहर्सल खत्म की गई.
  • सुबह 10-11 बजे भी दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में कोहरा नहीं छटा था और विजिबिलिटी काफी कम बनी हुई थी.
  • Advertisement