ग्रेटर कैलाश जिम मालिक मर्डरः दिल्ली को दहलाने वाले गैंगवॉर के 5 बड़े किरदार

दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक के मर्डर में कई किरदार हैं. दरअसल यह पूरा मर्डर दिल्ली के अंडरवर्ल्ड की दुनिया का एक ट्रेलर भी है. जानिए इस मर्डर की पांच बड़े किरदार, जिसके विदेश तक जुड़े हैं तार

Sep 16, 2024 18:16 IST
  • देश का टॉप गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. नादिर शाह की हत्या के बाद एक बार फिर लॉरेंस बिश्‍नोई की चर्चा है.
    देश का टॉप गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. नादिर शाह की हत्या के बाद एक बार फिर लॉरेंस बिश्‍नोई की चर्चा है.
  • Advertisement
  • लॉरेंस बिश्‍नोई के गैंग में पूरे देश में 700 से ज्यादा शूटर हैं और देश के कई छोटे बड़े अपराधी उसके लिए काम कर रहे हैं.
    लॉरेंस बिश्‍नोई के गैंग में पूरे देश में 700 से ज्यादा शूटर हैं और देश के कई छोटे बड़े अपराधी उसके लिए काम कर रहे हैं.
  • लॉरेंस बिश्‍नोई सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सुर्खियों में आया था.
    लॉरेंस बिश्‍नोई सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सुर्खियों में आया था.
  • सूत्रों के मुताबिक लारेंस ने कई महीने पहले नादिर शाह के बिजिनिस पार्टनर कुणाल छाबड़ा से एक्सटोर्शन मनी मांगी थी.
    सूत्रों के मुताबिक लारेंस ने कई महीने पहले नादिर शाह के बिजिनिस पार्टनर कुणाल छाबड़ा से एक्सटोर्शन मनी मांगी थी.
  • Advertisement
  • सूत्रों के मुताबिक, कुणाल छाबड़ा से 5 करोड़ की एक्सटोर्शन मनी मांगी गई थी. हालांकि नादिर शाह ने पुलिस अधिकारियों में अपने रुतबे को दिखाते हुए कुणाल को कहा कोई पैसा नहीं देना है.
    सूत्रों के मुताबिक, कुणाल छाबड़ा से 5 करोड़ की एक्सटोर्शन मनी मांगी गई थी. हालांकि नादिर शाह ने पुलिस अधिकारियों में अपने रुतबे को दिखाते हुए कुणाल को कहा कोई पैसा नहीं देना है.
  • राजस्थान का गैंगस्टर रोहित गोदारा जयपुर में सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के बाद चर्चा में आया.
    राजस्थान का गैंगस्टर रोहित गोदारा जयपुर में सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के बाद चर्चा में आया.
  • रोहित गोदारा फिलहाल अमेरिका में है.
    रोहित गोदारा फिलहाल अमेरिका में है.
  • Advertisement
  • रणदीप भी अभी अमेरिका में है. रणदीप पूर्वांचल का गैंगस्टर है. उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट निकला हुआ है.
    रणदीप भी अभी अमेरिका में है. रणदीप पूर्वांचल का गैंगस्टर है. उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट निकला हुआ है.
  • रोहित गोदारा ने इस साजिश में आजमगढ़ के गैंगस्टर रणदीप को शामिल किया.
    रोहित गोदारा ने इस साजिश में आजमगढ़ के गैंगस्टर रणदीप को शामिल किया.
  • उत्तर पूर्वी दिल्ली के गैंगस्टर हाशिम बाबा को दिल्ली पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद 2020 में गिरफ्तार किया था, उसके बाद से ही हाशिम जेल में है.
    उत्तर पूर्वी दिल्ली के गैंगस्टर हाशिम बाबा को दिल्ली पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद 2020 में गिरफ्तार किया था, उसके बाद से ही हाशिम जेल में है.
  • Advertisement
  • हाशिम 2007 से अपराध की दुनिया में है और उसे अब यमुनापार का डॉन कहते हैं, वो संजय दत्त को अपना रोल मॉडल मानता है और इसीलिए बड़े बाल रखता है. उसने संजू बाबा की तर्ज पर अपना नाम हाशिम बाबा रख लिया.
    हाशिम 2007 से अपराध की दुनिया में है और उसे अब यमुनापार का डॉन कहते हैं, वो संजय दत्त को अपना रोल मॉडल मानता है और इसीलिए बड़े बाल रखता है. उसने संजू बाबा की तर्ज पर अपना नाम हाशिम बाबा रख लिया.
  • कुणाल पश्चिमी दिल्ली का रहने वाला और अभी दुबई में है. दिल्ली में लगभग सभी अवैध कॉल सेंटर कुणाल छाबड़ा के ही हैं.
    कुणाल पश्चिमी दिल्ली का रहने वाला और अभी दुबई में है. दिल्ली में लगभग सभी अवैध कॉल सेंटर कुणाल छाबड़ा के ही हैं.
  • कुणाल छाबड़ा पुलिस और बदमाशों को मंथली रंगदारी देता था. हालांकि फिर वह नादिर शाह के संपर्क में आया और नादिर का बिजनेस पार्टनर बन गया.
    कुणाल छाबड़ा पुलिस और बदमाशों को मंथली रंगदारी देता था. हालांकि फिर वह नादिर शाह के संपर्क में आया और नादिर का बिजनेस पार्टनर बन गया.
  • नादिर ने उसकी छोटे बदमाशों और छोटे पुलिस अधिकारियों को पैसा देना बंद करवा दिया. नादिर ने उसे पुलिस के बड़े अफसरों से मिलवाया और फिर वो उन्हें पैसा देने लगा.
    नादिर ने उसकी छोटे बदमाशों और छोटे पुलिस अधिकारियों को पैसा देना बंद करवा दिया. नादिर ने उसे पुलिस के बड़े अफसरों से मिलवाया और फिर वो उन्हें पैसा देने लगा.