'मोदी है तो मुमकिन है, दिल्‍ली के दिल में मोदी' के स्‍लोगन के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्‍न शुरू

Delhi Vidhan Sabha chunav के लिए मतों की गिनती जारी है. अब तक आए रुझानों के अनुसार, 27 साल बाद बीजेपी दिल्ली में वापसी करती दिख रही है. सभी 70 सीटों के रूझान सामने आ चुके हैं. जहां BJP 48 तो आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर आगे है. बीजेपी की वापसी को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भी उत्‍साह देखा जा रहा है. राजधानी स्थित भाजपा मुख्यालय में समर्थकों ने जश्न की शुरुआत कर दी.

  • पार्टी कार्यकर्ता लड्डू और जलेबी बांटते नजर आ रहे हैं. फोटो: पीटीआई
    पार्टी कार्यकर्ता लड्डू और जलेबी बांटते नजर आ रहे हैं. फोटो: पीटीआई
  • Advertisement
  • पार्टी समर्थक पीएम मोदी के कटआउट पकड़े हुए जमकर जश्‍न माना रहे हैं. फोटो: पीटीआई
    पार्टी समर्थक पीएम मोदी के कटआउट पकड़े हुए जमकर जश्‍न माना रहे हैं. फोटो: पीटीआई
  • प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता जमकर आतिशबाजी करते दिख रहे हैं. फोटो: पीटीआई
    प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता जमकर आतिशबाजी करते दिख रहे हैं. फोटो: पीटीआई
  • इतना ही नहीं पार्टी समर्थक पीएम मोदी को कटआउट के जरिए लड्डू खिला रहे हैं. फोटो: पीटीआई
    इतना ही नहीं पार्टी समर्थक पीएम मोदी को कटआउट के जरिए लड्डू खिला रहे हैं. फोटो: पीटीआई
  • Advertisement
  • बीजेपी समर्थक ढोल बजाकर पार्टी के झंडे लहराते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो: पीटीआई
    बीजेपी समर्थक ढोल बजाकर पार्टी के झंडे लहराते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो: पीटीआई
  • भाजपा के चुनाव चिह्न कमल के ‘कटआउट' पकड़े हुए समर्थकों ने एक-दूसरे को भगवा रंग भी लगाया. फोटो: पीटीआई
    भाजपा के चुनाव चिह्न कमल के ‘कटआउट' पकड़े हुए समर्थकों ने एक-दूसरे को भगवा रंग भी लगाया. फोटो: पीटीआई
  • पार्टी कार्यकर्ता भगवा रंग लहराते हुए पार्टी की जीत का जश्‍न मना रहे हैं. फोटो: पीटीआई
    पार्टी कार्यकर्ता भगवा रंग लहराते हुए पार्टी की जीत का जश्‍न मना रहे हैं. फोटो: पीटीआई
  • Advertisement