Delhi AQI Today: दिल्ली में खतरे के निशान पर हवा का जहर, 5 जगह जहां सबसे ज्यादा हवा खराब

दिल्ली में हवा की हालत खराब है. हवा में अजब सी धुंध छाने लगी है. कई जगहों पर AQI 300 से ज्यादा गिर चुकी है. मामला खतरे के निशान पर है. गुरुवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 241 रहा, जो 'खराब' श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच AQI को "अच्छा", 51 से 100 के बीच को "संतोषजनक", 101 से 200 के बीच को "मध्यम", 201 से 300 के बीच को "खराब", 301 से 400 के बीच को "बहुत खराब" और 401 से 500 के बीच को "गंभीर" माना जाता है...

  • दिल्ली में हवा की सबसे ज्यादा हालत खराब आनंद विहार में दिखाई दे रही है. शुक्रवार दोपहर AQI 353 के खतरनाक स्तर पर पहुंच गया.
    दिल्ली में हवा की सबसे ज्यादा हालत खराब आनंद विहार में दिखाई दे रही है. शुक्रवार दोपहर AQI 353 के खतरनाक स्तर पर पहुंच गया.
  • Advertisement
  • बवाना में भी हवा खतरे के लाल निशान पर पहुंच चुकी है.
    बवाना में भी हवा खतरे के लाल निशान पर पहुंच चुकी है.
  • दिल्ली के जहांगीरपुरी में भी हवा की सेहत खराब है. AQI 330 के पार.
    दिल्ली के जहांगीरपुरी में भी हवा की सेहत खराब है. AQI 330 के पार.
  • दिल्ली के वजीपुर में 336 के पार AQI.
    दिल्ली के वजीपुर में 336 के पार AQI.
  • Advertisement
  • और यह मथुरा रोड़ का हाल है. यहां शुक्रवार दोपहर AQI 300 के स्तर पर पहुंच गया.
    और यह मथुरा रोड़ का हाल है. यहां शुक्रवार दोपहर AQI 300 के स्तर पर पहुंच गया.