भारी बारिश से दिल्ली का हाल बेहाल, कई इलाकों में भरा पानी

दिल्ली-एनसीआर में लगातार दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. कल रातभर दिल्ली एनसीआर में बादल बरसते रहे और गुरुवार यानी आज सुबह से बारिश का यह सिलसिला जारी है.

  • दिल्ली और उसके आसपास के कई शहरों में बीती रात से ही जोरदार बारिश हो रही है. आंधी-तूफान की दस्तक के साथ मूसलाधार बारिश हुई.
    दिल्ली और उसके आसपास के कई शहरों में बीती रात से ही जोरदार बारिश हो रही है. आंधी-तूफान की दस्तक के साथ मूसलाधार बारिश हुई.
  • Advertisement
  • वहीं, बारिश से कई इलाकों में जलजमाव भी हो गया. इसके चलते ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो गई.
    वहीं, बारिश से कई इलाकों में जलजमाव भी हो गया. इसके चलते ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो गई.
  • भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, बारिश अगले दो घंटे से भी ज्यादा समय तक होती रहेगी.
    भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, बारिश अगले दो घंटे से भी ज्यादा समय तक होती रहेगी.
  • वहीं भारी बारिश की वजह से दिल्ली के बाराफ़ खाना में सड़कों पर जलभराव हो गया है.
    वहीं भारी बारिश की वजह से दिल्ली के बाराफ़ खाना में सड़कों पर जलभराव हो गया है.
  • Advertisement
  • मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में 25 अगस्त तक बारिश होती रहेगी.
    मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में 25 अगस्त तक बारिश होती रहेगी.
  • गौतम बौद्ध नगर इलाके में भारी बारिश के कारण जलजमाव हो गया है.
    गौतम बौद्ध नगर इलाके में भारी बारिश के कारण जलजमाव हो गया है.
  • दिल्ली के प्रह्लादपुर इलाके के अंडरपास में भारी जलभराव हो गया, जिसकी वजह से यहां कई गाड़ियां, बस फंस चुके हैं.
    दिल्ली के प्रह्लादपुर इलाके के अंडरपास में भारी जलभराव हो गया, जिसकी वजह से यहां कई गाड़ियां, बस फंस चुके हैं.
  • Advertisement
  • मयूर विहार फेज 3 में भी जलभराव की समस्या देखने को मिली.
    मयूर विहार फेज 3 में भी जलभराव की समस्या देखने को मिली.
  • वहीं नोएडा के सेक्टर 39 में भी जलभराव की समस्या देखने के मिली.
    वहीं नोएडा के सेक्टर 39 में भी जलभराव की समस्या देखने के मिली.