GQ फैशन नाइट्स में छाया दीपिका पादुकोण का जादू
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों फिल्म 'पद्मावती' के प्रमोशन में बिजी हैं.
-
रविवार रात 'पद्मावती' एक्ट्रेस GQ फैशन नाइट्स का हिस्सा बनने पहुंचीं. इस दौरान डिजाइनर सब्यासाची की इंडो-वेस्टर्न साड़ी में दीपिका बेहद ग्लैमरस लग रही थीं. -
एक्ट्रेस पूजा हेगड़े यहां डिजाइनर फाल्गुनी शीन पीकॉक के सेक्सी आउटफिट में दिखीं. -
किम शर्मा ने पैंसिल पेंट्स के साथ व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैजर कैरी किया. -
शमिता शेट्टी डिजाइनर शांतनु और निखिल के आउटफिट में नजर आईं. -
एक्ट्रेस मंदिरा बेदी पर डिजाइनर गौरव गुप्ता का यह रेड आउटफिट बेहद जच रहा था. -
GQ में ब्रूना अब्दुल्ला भी पहुंचीं. -
दीपिका पादुकोण के 'पद्मावती' को-स्टार शाहिद कपूर डिजाइनर गौरव गुप्ता के लिए रैम्प पर उतरें. -
'करीब करीब सिंगल' की सक्सेस एन्जॉय कर रहे अभिनेता इरफान खान डिजाइनर राजेश प्रताप सिंह के शो-स्टॉपर बने. -
करण सिंह ग्रोवर भी मौके पर मौजूद रहे. -
वैन ह्यूसेन के लिए रैम्प पर उतरे विद्युत जामवाल. -
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्तनानी पत्नी मनीषा के साथ देखे गए.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement