'मामी फिल्म फेस्टिवल' में इस अंदाज़ में दिखीं दीपिका, जेनेलिया और कोंकणा
                                        
                                        
                                            मुंबई में मामी फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है. फेस्टिवल के दौरान अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, जेनेलिया डिसूजा, कोंकणा सेन समेत कई सितारे नज़र आए.
- 
                                               
 
                                                     गुरुवार को मामी फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण ने शानदार एंट्री की. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     दीपिका ने इस दौरान पीच कलर के जिआंबाटिस्टा वल्ली गाउन में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     जेनेलिया डिसूजा क्रीम कलर की साड़ी में इवेंट में शरीक हुईं. फोटो: संतोष नागवेकर - 
                                               
 
                                                     जारा आउटफिट में कोंकणा सेन पिक्चर परफेक्ट नज़र आईं. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     ब्लैक आउटफिट में तापसी पन्नू रेड कार्पेट पर दिखीं. फोटो: संतोष नागवेकर - 
                                               
 
                                                     सोहा अली खान भी इवेंट के दौरान स्पॉट की गईं. फोटो: संतोष नागवेकर - 
                                               
 
                                                     किरन राव ने इवेंट के दौरान फोटोग्राफर्स को कुछ यूं पोज़ दिया. फोटो: संतोष नागवेकर - 
                                               
 
                                                     करण जौहर भी वहां स्पॉट किए गए. फोटो: संतोष नागवेकर - 
                                               
 
                                                     मृणाल ठाकुर भी ब्लैक ड्रेस में शानदार लग रही थीं. फोटो: संतोष नागवेकर - 
                                               
 
                                                     उर्वशी रौतेला ने मल्टीकलर ड्रेस पहना था. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     कुबरा सेठ ने फोटोग्राफर्स को देखकर कुछ यूं स्माइल किया. फोटो: संतोष नागवेकर - 
                                               
 
                                                     राधिका मदन ग्रीन आउटफिट में शानदार लग रही थीं. फोटो: संतोष नागवेकर - 
                                               
 
                                                     जिम सर्भ टाइगर प्रिंट शर्ट और ब्लैक ट्राउजर में अच्छे लग रहे थे. फोटो: संतोष नागवेकर - 
                                               
 
                                                     प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा भी इवेंट में दिखाई दीं. फोटो: संतोष नागवेकर 
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement