इज़राइल-हमास युद्ध में तबाही, निराशा, मरने वालों की संख्या 3,900 के पार
इज़रायल-ग़ाज़ा युद्ध हर दिन ख़तरनाक होता जा रहा है. दोनों तरफ से क़रीब 2300 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. घायलों की बात करें तो ये आंकड़ा 7000 के पार पहुंच चुका है. इसके अलावा इज़रायल का दावा है कि उसने अपनी सीमा में घुसे 1500 हमास के आतंकियों को ढेर कर दिया है.
-
इज़राइल और हमास के बीच युद्ध बढ़ने पर गाजा शहर में अल-करामा छोड़ते हुए फिलिस्तीनी नागरिक.
-
इज़रायल ने ग़ाज़ा पट्टी सीमा पर अपना कंट्रोल बना लिया है. ग़ाज़ा के हर एंट्री प्वाइंट को इज़रायल ने सील कर दिया है.
-
युद्ध के छठे दिन भी इज़ारायली सेना ग़ाज़ा पट्टी पर लगातार बम बरसा रही है. दूसरी तरफ से भी इज़रायल को निशाना बना कर रॉकेट दागे जा रहे हैं.
-
इज़रायली बमबारी के गोले गाजा शहर के बंदरगाह में पानी में गिरे.
-
ज़मीनी हक़ीकत देख कर साफ लग रहा है कि इज़रायल ग़ाज़ा पर पूर्ण नियंत्रण की तैयारी में है.
Advertisement
Advertisement