CWG 2022: भारतीय लॉन बॉल महिला चौकड़ी फाइनल में, देश का मेडल हुआ पक्का
                                        
                                        
                                            भारत की लॉन बॉल महिला टीम राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में पहुंच गई है और इसके साथ ही देश का एक और मेडल पक्का हो गया है.
- 
                                               
 
                                                     भारतीय लॉन बॉल महिला टीम ने बर्मिंघम में इतिहास रचते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 16-13 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. (फोटो क्रेडिट- SAI) - 
                                               
 
                                                     अब वे 2 अगस्त को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेंगे. (फोटो क्रेडिट- SAI) - 
                                               
 
                                                     भारतीय लॉन बॉल महिला टीम ने देश का एक और पदक पक्का कर दिया है. (फोटो क्रेडिट- SAI) 
Advertisement