CWG 2022 Day 8: राष्ट्रमंडल खेलों 2022 के 8वें दिन भारतीय पहलवानों ने दिखाया दम, 3 और स्वर्ण पदक जीते

बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और दीपक पुनिया ने चल रहे सीडब्ल्यूजी 2022 के आठवें दिन भारत को तीन और स्वर्ण पदक दिलवाए.

  • बजरंग पुनिया ने 65 किग्रा वर्ग में अपने राष्ट्रमंडल खेलों के खिताब का बचाव किया, फाइनल में कनाडा के लछलन मैकनील को 9-2 से हराया (एएफपी)
    बजरंग पुनिया ने 65 किग्रा वर्ग में अपने राष्ट्रमंडल खेलों के खिताब का बचाव किया, फाइनल में कनाडा के लछलन मैकनील को 9-2 से हराया (एएफपी)
  • Advertisement
  • 2016 रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने महिलाओं के 62 किग्रा वर्ग में कनाडा की एना गोंजालेज को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.  (एएफपी)
    2016 रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने महिलाओं के 62 किग्रा वर्ग में कनाडा की एना गोंजालेज को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. (एएफपी)
  • दीपक पुनिया ने पुरुषों के 86 किग्रा वर्ग में पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. (एएफपी)
    दीपक पुनिया ने पुरुषों के 86 किग्रा वर्ग में पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. (एएफपी)
  • महिला हॉकी के सेमीफाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा (ट्विटर)
    महिला हॉकी के सेमीफाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा (ट्विटर)
  • Advertisement
  • पैरा टेबल टेनिस स्टार और टोक्यो पैरालिंपिक पदक विजेता भावना पटेल ने सू बेली को हराकर महिला एकल वर्ग के फाइनल में प्रवेश करते हुए अपने देश के लिए एक और पदक पक्का किया. ( ट्विटर )
    पैरा टेबल टेनिस स्टार और टोक्यो पैरालिंपिक पदक विजेता भावना पटेल ने सू बेली को हराकर महिला एकल वर्ग के फाइनल में प्रवेश करते हुए अपने देश के लिए एक और पदक पक्का किया. ( ट्विटर )