CWG 2022 Day 5: राष्ट्रमंडल खेलों के पांचवें दिन भारत ने 2 और स्वर्ण पदक जीते

भारतीय दल ने चल रहे आयोजन के पांचवें दिन दो और स्वर्ण पदक अपने नाम किए. पहला महिलाओं के लॉन बाउल्स इवेंट में आया, जबकि दूसरा पुरुषों की टेबल टेनिस टीम इवेंट में आया.

Aug 03, 2022 14:03 IST
  • भारत ने महिलाओं की लॉन बाउल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 17-10 से हराया ( फोटो- ट्विटर)
    भारत ने महिलाओं की लॉन बाउल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 17-10 से हराया ( फोटो- ट्विटर)
  • Advertisement
  • भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने मंगलवार को बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में सिंगापुर को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. (फोटो- पीटीआई)
    भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने मंगलवार को बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में सिंगापुर को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. (फोटो- पीटीआई)
  • राष्ट्रमंडल खेलों 2022 के फाइनल में मलेशिया से 3-1 से हारने के बाद बैडमिंटन मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत ने रजत पदक जीता.  ( फोटो- ट्विटर )
    राष्ट्रमंडल खेलों 2022 के फाइनल में मलेशिया से 3-1 से हारने के बाद बैडमिंटन मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत ने रजत पदक जीता. ( फोटो- ट्विटर )
  • विकास ठाकुर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पुरुषों के 96 किग्रा भारोत्तोलन में कुल 346 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक जीता.(  फोटो- ट्विटर )
    विकास ठाकुर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पुरुषों के 96 किग्रा भारोत्तोलन में कुल 346 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक जीता.( फोटो- ट्विटर )
  • Advertisement
  • भारतीय महिला हॉकी टीम अपने पूल ए मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 3-1 से हार गई.
    भारतीय महिला हॉकी टीम अपने पूल ए मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 3-1 से हार गई.