CWG 2022 Day 4: महिलाओं के 48 किग्रा वर्ग में जुडोका सुशीला देवी ने जीता रजत पदक

सुशीला देवी ने जूडो महिला 48 किग्रा स्पर्धा में रजत पदक जीता जबकि महिला लॉन बॉल टीम ने सोमवार को स्वर्ण पदक मैच में प्रवेश किया.

  • भारतीय महिला लॉन बॉल टीम ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 16-13 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है क्योंकि इस खेल में भारत का पहला पदक होगा. ( फोटो- ट्विटर )
    भारतीय महिला लॉन बॉल टीम ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 16-13 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है क्योंकि इस खेल में भारत का पहला पदक होगा. ( फोटो- ट्विटर )
  • Advertisement
  • भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पूल बी के मैच में इंग्लैंड से 4-4 से ड्रॉ खेला. ( फोटो- ट्विटर )
    भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पूल बी के मैच में इंग्लैंड से 4-4 से ड्रॉ खेला. ( फोटो- ट्विटर )
  • भारत ने सिंगापुर को 3-0 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों में मिश्रित टीम के फाइनल में प्रवेश किया ( फोटो- ट्विटर )
    भारत ने सिंगापुर को 3-0 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों में मिश्रित टीम के फाइनल में प्रवेश किया ( फोटो- ट्विटर )
  • महिलाओं के 48 किग्रा वर्ग में जुडोका सुशीला देवी ने सोमवार को रजत पदक जीता. मौजूदा प्रतियोगिता में यह भारत का सातवां पदक था. ( फोटो- ट्विटर )
    महिलाओं के 48 किग्रा वर्ग में जुडोका सुशीला देवी ने सोमवार को रजत पदक जीता. मौजूदा प्रतियोगिता में यह भारत का सातवां पदक था. ( फोटो- ट्विटर )
  • Advertisement
  • मुक्केबाज अमित पंघाल ने आसान जीत के साथ पुरुषों के फ्लाइवेट (51 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.( फोटो- ट्विटर )
    मुक्केबाज अमित पंघाल ने आसान जीत के साथ पुरुषों के फ्लाइवेट (51 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.( फोटो- ट्विटर )