CWG 2018, चौथा दिन: पूनम, मनु और मनिका ने दिलाया भारत को गोल्‍ड

वेटलिफ्टिंग हो या टेबल टेनिस या फिर हॉकी 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है.

  • भारोत्तोलान की 69 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा में महिला खिलाड़ी पूनम यादव ने गोल्‍ड पदक जीता है. पूनम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 222 किलो (110 और 122 किलो) वजन उठाया.
    भारोत्तोलान की 69 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा में महिला खिलाड़ी पूनम यादव ने गोल्‍ड पदक जीता है. पूनम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 222 किलो (110 और 122 किलो) वजन उठाया.
  • Advertisement
  • हरियाणा की 16 साल की निशानेबाज मनु भाकेर ने अपने पहले राष्ट्रमंडल खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत को दूसरा स्वर्ण दिलाया.
    हरियाणा की 16 साल की निशानेबाज मनु भाकेर ने अपने पहले राष्ट्रमंडल खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत को दूसरा स्वर्ण दिलाया.
  • साइना नेहवाल के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों में बैडमिंटन मिश्रित टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में सिंगापुर को 3-1 से हरा दिया.
    साइना नेहवाल के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों में बैडमिंटन मिश्रित टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में सिंगापुर को 3-1 से हरा दिया.
  • महिला टेबल टेनिस टीम मनिका बत्रा, मधुरिका पाटकर और मौमा दास चैंपियन सिंगापुर को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहीं.
    महिला टेबल टेनिस टीम मनिका बत्रा, मधुरिका पाटकर और मौमा दास चैंपियन सिंगापुर को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहीं.
  • Advertisement
  • विकास ठाकुर ने भारोत्तोलन में 94 किलोग्राम में कांस्य पदक जीता.
    विकास ठाकुर ने भारोत्तोलन में 94 किलोग्राम में कांस्य पदक जीता.