कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: 66 पदकों के साथ भारत का सफर खत्म

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 का सफर भारत के लिए काफी यादगार रहा. भारत ने कुल 66 पदक जीते और तीसरा स्थान हासिल किया. भारत के नाम 26 स्वर्ण पदक, 20 रजत पदक और 20 कांस्य पदक रहे.

  • सायना नेहवाल ने महिला सिंगल्स में हमवतन और रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पी.वी सिंधु को हराकर अंतिम दिन रविवार को महिला एकल वर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
    सायना नेहवाल ने महिला सिंगल्स में हमवतन और रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पी.वी सिंधु को हराकर अंतिम दिन रविवार को महिला एकल वर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
  • Advertisement
  • पुरुष वर्ग में वर्ल्ड नम्बर-1 भारतीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत उलटफेर का शिकार हो गए और स्वर्ण पदक से चूक गए. श्रीकांत को मलेशिया के दिग्गज ली चोंग वेई ने मात दी. इसके साथ ही किदांबी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
    पुरुष वर्ग में वर्ल्ड नम्बर-1 भारतीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत उलटफेर का शिकार हो गए और स्वर्ण पदक से चूक गए. श्रीकांत को मलेशिया के दिग्गज ली चोंग वेई ने मात दी. इसके साथ ही किदांबी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
  • मिक्स्ड डबल्स टेबल टेनिस में मनिका बत्रा और साथियान गणाशेखरन ने कांस्य पदक अपने नाम किया
    मिक्स्ड डबल्स टेबल टेनिस में मनिका बत्रा और साथियान गणाशेखरन ने कांस्य पदक अपने नाम किया
  • टेबल टेनिस में अचंत शरत कमल ने पुरुषों की एकल वर्ग स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम कर लिया.
    टेबल टेनिस में अचंत शरत कमल ने पुरुषों की एकल वर्ग स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम कर लिया.
  • Advertisement
  • बैडमिंटन में पुरुष डबल्स वर्ग में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी फाइनल में स्वर्ण पदक से चूक गए. हालांकि, इस जोड़ी ने रजत पदक हासिल कर इतिहास रचा है.
    बैडमिंटन में पुरुष डबल्स वर्ग में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी फाइनल में स्वर्ण पदक से चूक गए. हालांकि, इस जोड़ी ने रजत पदक हासिल कर इतिहास रचा है.
  • सायना ने सिंधु को 56 मिनट तक चले मैच में 21-18, 23-21 से मात देकर राष्ट्रमंडल खेलों का दूसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
    सायना ने सिंधु को 56 मिनट तक चले मैच में 21-18, 23-21 से मात देकर राष्ट्रमंडल खेलों का दूसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया.