CWC 23: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद बाबर आज़म ने इस प्लेयर को लगाई फटकार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद बाबर ने कहा कि, गेंदबाजी और बल्लेबाजी हमारी अच्छी नहीं रही जिसके कारण हम मैच हार गए. बाबर ने मैच के बाद ये भी कहा कि आने वाले मैचों में हमें ऐसी गलतियां नहीं करनी होगी.
-
ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम काफी निराश हैं. बाबर ने उसामा मीर को भी फटकार लगाई है जिसने डेविड वॉर्नर का कैच शुरू में ही छोड़ दिया था. फोटो: AFP
-
बाबर ने कैच छोड़े जाने को लेकर भी बात की और कहा, " अगर आप वॉर्नर जैसे किसी का कैच छोड़ देंगे तो वह आपको नहीं छोड़ेंगे. यह एक बड़ा स्कोरिंग ग्राउंड है, गलती की गुंजाइश बहुत कम थी. फोटो: AFP
-
बाबर आजम ने कहा कि पिछले कुछ ओवरों में हमने जिस तरह से वापसी की, उसका पूरा श्रेय तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को जाता है. फोटो: AFP
-
बाबर का संदेश साफ था - हम यह कर सकते हैं, हमने इसे पहले भी किया है..बल्ले पर गेंद अच्छी तरह से आ रही थी, बीच के ओवरों में बड़ी साझेदारियां नहीं मिल सकीं. फोटो: AFP
-
बता दें कि पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने धुआंधार शतक जमाकर पाकिस्तान के कप्तान के इस फैसले को गलत साबित कर दिया. फोटो: AFP
-
वॉर्नर का कैच ओसमा ने उस समय छोड़ा जब वॉर्नर केवल 10 रन बनाकर खेल रहे थे. उस कैच को छूटने के बाद वॉर्नर ने कमाल की पारी खेली और 163 रन बनाकर आउट हुए. फोटो: PTI
-
हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को फायदा हुआ और वह चौथे नंबर पर आ गई है. फोटो: ANI
Advertisement
Advertisement
Advertisement