कोरोना से जंग: देशभर में 'जनता कर्फ्यू',गुलज़ार रहने वाली सड़कों पर पसरा सन्नाटा, देखें तस्वीरें
देशभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. अभी तक 315 केस सामने आ चुके हैं और कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए 22 मार्च यानि आज 'जनता कर्फ्यू' का आह्वान किया था
-
कोरोना के खिलाफ जंग में देश पीएम के साथ खड़ा दिखा. लखनऊ में जनता कर्फ्यू की वज़ह से रूमी दरवाज़े के नज़दीक और इमाम बाड़े के पास सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखा.
-
मुंबई में शाहरुख खान का बंगला 'मन्नत', जहां अपने सुपरस्टार की झलक पाने को लोग सुबह से जुटते हैं, वहीं आज 'जनता कर्फ्यू' के चलते कोई वहां नज़र नहीं आया.
-
पूरे 24 घंटे व्यस्त रहने वाला शहर मुंबई कोरोना के खिलाफ जंग में कुछ यूं नज़र आया.
-
सड़कें खाली हैं, सभी दुकानें बंद हैं, देश के व्यापार संगठनों ने भी इस बंद का समर्थन किया है.
-
बिहार: जनता कर्फ्यू के दौरान पटना के स्थानीय निवासी पुलिसकर्मियों को सेनिटाइज़र बांटते दिखे.
-
दिल्ली की रात 10 बजे तक की सभी पैसेंजर ट्रेन्स को जनता कर्फ्यू की वज़ह से रद्द कर दिया गया है.
-
झारखंड का रांची रेलवे स्टेशन पूरी तरह सुनसान नज़र आया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement