क्रेजी कर देंगी सैफ-करीना की ये तस्वीरें, शाही लुक में कराया फोटोशूट
करीना कपूर और सैफ अली खान ने एक फैशन मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया. फोटोशूट में करीना और सैफ शाही लुक में नजर आए. बता दें कि सैफ अली खान करीब 200 साल पुराने पटौदी रियासत के 10वें नवाब हैं.
-
फैशन मैगजीन के लिए कराये गये फोटोशूट में सैफ अली खान और करीना कपूर बेहद ही खूबसूरत लग रहे हैं. -
करीना सब्यसाची द्वारा डिजाइन लहंगा में नजर आ रही हैं, वहीं उनके पति सैफ शांतनु और निखिल के डिजाइनर कुर्ता और अर्जुन सलूजा जैकेट में दिख रहे हैं. -
बेबीबंप के साथ करीना कपूर बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अंजू मोदी और राजेश प्रताप का डिजाइनर लहंगा पहना है. -
अर्जुन सलूजा के जैकेट और राघवेंद्र राठौर के साफा में सैफ अली खान रियल नवाब लग रहे हैं. -
करीना कपूर ने लाल रंग का अनामिका खन्ना का डिजाइनर कुर्ता पहना है, तो वहीं सैफ रोहित बल के जैकेट में नजर आ रहे हैं. -
सैफ ने दिव्यम मेहता का डिजाइनर कुर्ता, मीरा द्वारा डिजाइन किया जैकेट और अनु मोदी का चूड़ीदार पहना है. -
करीना कपूर प्रेग्नेंसी को काफी एंज्वॉय कर रही हैं और अक्सर कैमरे के सामने नजर आ रही हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement