हिमाचल प्रदेश के सोलन और मंडी में बादल फटा, 12 लोगों की गई जान

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जुड़ी तीन अलग-अलग घटनाओं में 21 लोगों की मौत हो गई है. मंडी और सोलन में बादल फटने से 12 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, शिमला शहर के समर हिल इलाके में एक शिव मंदिर में भूस्खलन में नौ अन्य की मौत हो गई है.

  • प्रशासन की ओर से लोगों से नदी-नालों और भूस्खलन वाले इलाक़ों में नहीं जाने की अपील की गई है. फोटो: पीटीआई
    प्रशासन की ओर से लोगों से नदी-नालों और भूस्खलन वाले इलाक़ों में नहीं जाने की अपील की गई है. फोटो: पीटीआई
  • Advertisement
  • बादल फटने के बाद हुए भूस्खलन में कई और लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. फोटो: Twitter@SukhuSukhvinder
    बादल फटने के बाद हुए भूस्खलन में कई और लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. फोटो: Twitter@SukhuSukhvinder
  • शिमला-धर्मशाला समेत करीब 500 सड़कों पर आवाजाही भूस्खलन की वजह से बंद कर दी गई है. फोटो: Twitter@SukhuSukhvinder
    शिमला-धर्मशाला समेत करीब 500 सड़कों पर आवाजाही भूस्खलन की वजह से बंद कर दी गई है. फोटो: Twitter@SukhuSukhvinder
  • राज्य में भारी बारिश के मद्देनजर सभी स्कूल और कॉलेज को सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है. फोटो: Twitter@SukhuSukhvinder
    राज्य में भारी बारिश के मद्देनजर सभी स्कूल और कॉलेज को सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है. फोटो: Twitter@SukhuSukhvinder
  • Advertisement
  • अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो सप्ताहों में बार-बार भूस्खलन होने के कारण शिमला तथा चंडीगढ़ को जोड़ने वाले शिमला-कालका राष्ट्रीय राजमार्ग का एक प्रमुख हिस्सा प्रभावित हो गया है. फोटो: Twitter@SukhuSukhvinder
    अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो सप्ताहों में बार-बार भूस्खलन होने के कारण शिमला तथा चंडीगढ़ को जोड़ने वाले शिमला-कालका राष्ट्रीय राजमार्ग का एक प्रमुख हिस्सा प्रभावित हो गया है. फोटो: Twitter@SukhuSukhvinder