सितारों का शहर: एक नज़र करीना कपूर-सैफ अली खान और आलिया भट्ट के डे आउट लुक पर
एक्ट्रेस करीना कपूर को मुंबई में येलो कलर के को-ऑर्ड सेट में देखा गया. वहीं आलिया भट्ट को संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर देखा गया.
-
करीना कपूर और सैफ अली खान को शहर में देखा गया. -
येलो कलर के को-ऑर्ड सेट में करीना कपूर खूबसूरत लग रही थीं. -
सैफ अली खान रेड टी-शर्ट और ग्रे पैंट में कूल लग रहे थे. -
आलिया भट्ट को संजय लीला भंसाली के जुहू स्थित ऑफिस के बाहर देखा गया. -
मॉम टू बी आलिया भट्ट ब्लैक फ्लोरल एथनिक आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. -
मलाइका अरोड़ा को शहर के एक हिस्से में देखा गया. -
टाई-डाई को-ऑर्ड सेट में सारा अली खान काफी खूबसूरत लग रही थीं. -
शिल्पा शेट्टी को उनकी बेटी समीशा के साथ शहर में देखा गया. -
रूमर्ड कपल सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल को शहर में देखा गया. -
ब्लैक कलर के आउटफिट में सोनाक्षी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. -
वहीं, ज़हीर इकबाल व्हाइट कलर के आउटफिट में नज़र आए. -
नुपुर सेनन को बांद्रा में देखा गया. -
अनुषा दांडेकर बांद्रा में नज़र आईं. -
रणवीर सिंह की मां अंजू भवनानी और बहन रितिका भवनानी को मनीष मल्होत्रा के स्टोर के बाहर देखा गया. -
आयुष शर्मा और नेहा शर्मा एक साथ नज़र आए. -
वरुण शर्मा, कुशा कपिला और परितोष तिवारी ने एक साथ तस्वीर खिंचवाई. -
अली गोनी और जैस्मीन भसीन को उनके दोस्तों के साथ शहर में देखा गया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement