'चोरी-चोरी, चुपके-चुपके' साथ दिखे सलमान-प्रीति
बॉलीवुड फिल्म चोरी-चोरी, चुपके-चुपके के को-स्टार्स और करीबी दोस्त सलमान खान और प्रीति जिंटा को एकसाथ गप्पे मारते और मुसकुराते हुए देखा गया। सलमान खान और प्रीति जिंटा को एक साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर चार फरवरी को देखा गया। तस्वीरों में देखें जब मिले ये अजीज दोस्त तो कैसा रहा समां...
-
बॉलीवुड फिल्म चोरी-चोरी, चुपके-चुपके के को-स्टार्स और करीबी दोस्त सलमान खान और प्रीति जिंटा को एकसाथ गप्पे मारते और मुसकुराते हुए देखा गया। सलमान खान और प्रीति जिंटा को एक साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर चार फरवरी को देखा गया। तस्वीरों में देखें जब मिले ये अजीज दोस्त तो कैसा रहा समां...
-
प्रीति जिंटा ने इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर करने के बाद इस शाम को सबसे अच्छी शाम बताते हुए ट्वीट भी किया।
-
जहां प्रीति रेड कलर की चेक शर्ट में कैजुअल अवतार में नज़र आईं, वहीं सलमान टी-शर्ट और जींस में दिखे।
-
एक दूसरे की आंखों में देखते हुए सलमान-प्रीति।
-
फैंस से घिरे अभिनेता सलमान खान।
-
रेस्टोरेंट में सुजैन खान और अनु दीवान भी आईं नज़र।
-
ग्रुप फोटोग्राफ के लिए एक साथ प्रीति, सलमान, सुजैन और अनु।
-
पार्टी में एक-दूसरे के साथ मौज-मस्ती करते हुए सितारे।
-
संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त और उनके पति ओवन एक दूजे का हाथ थामे हुए।
-
ग्रुप फोटो में साथ दिखी संजय दत्त की छोटी बहन नम्रता और उनके पति कुमार गौरव और उनकी बेटी सांची।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement