चिली बना कोपा चैम्पियन, पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना को 4-2 से हराया
चिली बना कोपा चैम्पियन, पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना को 4-2 से हराया
-
अर्जेंटीना की टीम 23 साल का सूखा खत्म करने को लेकर कोपा अमेरिका का खिताब जीतने के लिए उतरी। फाइनल में सामने थी चिली। अर्जेंटीना को अपने स्टार प्लेयर लियोनेल मेसी से काफी उम्मीदें थीं। (सभी फोटो एएफपी से)
-
चिली की टीम ने मेसी को रोकने की पूरी रणनीति बना रखी थी।
-
90 मिनट तक दोनों टीमों में से कोई गोल नहीं कर पाया और मैच एक्स्ट्रा टाइम में गया।
-
एक्स्ट्रा टाइम में भी कोई गोल नहीं हो पाया।
-
मौजूदा युग के सबसे महान खिलाड़ी माने जाने वाले अर्जेंटीना के लायनल मेसी ने पेनल्टी मिस कर दी।
-
पेनल्टी शूटआउट में चिली के गोलकीपर ने शानदार सेव किए।
-
और फिर चिली ने साउथ अमेरिका के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट कोपा अमेरिका कप के फाइनल में अर्जेंटीना को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया। चिली ने लगातार दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है।
-
यह फाइनल भी पिछले साल के कोपा अमेरिका फाइनल के समान ही रहा, जिसमें चिली ने गोलरहित ड्रा के बाद पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना को शिकस्त दी थी।
-
इस हार ने बड़ा खिताब जीतने के अर्जेंटीना के 23 साल के इंतजार को और लंबा कर दिया और मेसी के लिए भी बड़ी मायूसी लेकर आई।
-
बार्सिलोना के सुपरस्टार लियोनल मेस्सी ने आज यहां अर्जेंटीना के कोपा अमेरिका के फाइनल में चिली से हारने के बाद नाटकीय ढंग से अंतरराष्ट्रीय फुटबाल को अलिवदा करने की घोषणा कर दी।मायूस मेस्सी ने पेनल्टी शूट-आउट में चिली के गोलपोस्ट को भेदने में नाकाम रहने के बाद यह फैसला किया।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement