चैंपियंस ट्रॉफी: बल्‍लेबाजों की मेहनत पर गेंदबाजों ने फेरा पानी, धवन का शतक गया बेकार...

चैंपियंस ट्रॉफी में गुरुवार को भारतीय बल्‍लेबाजों की मेहनत पर गेंदबाजों ने पानी फेर दिया. श्रीलंका के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने जब 50 ओवर में 321 रन का सम्‍मानजनक स्‍कोर बनाया था.

  • शिखर धवन ने 128 गेंदों में 125 रनों की पारी खेली.
    शिखर धवन ने 128 गेंदों में 125 रनों की पारी खेली.
  • Advertisement
  • कप्तान विराट कोहली ने पांच गेंदें खेलीं, लेकिन खाता भी नहीं खोल पाए.
    कप्तान विराट कोहली ने पांच गेंदें खेलीं, लेकिन खाता भी नहीं खोल पाए.
  • एमएस धोनी ने तेजी से रन बनाए और कुल 63 रन (52 गेंद, 7 चौके, 2 छक्के) ठोके. उन्होंने 46 गेंदों में फिफ्टी पूरी की.
    एमएस धोनी ने तेजी से रन बनाए और कुल 63 रन (52 गेंद, 7 चौके, 2 छक्के) ठोके. उन्होंने 46 गेंदों में फिफ्टी पूरी की.
  • दनुष्का गुनातिलका ने 76 रनों का योगदान दिया, जबकि कुसल परेरा ने 44 गेंदों में 47 रनों की शानदार पारी खेली और रिटायर्ड हर्ट हुए.
    दनुष्का गुनातिलका ने 76 रनों का योगदान दिया, जबकि कुसल परेरा ने 44 गेंदों में 47 रनों की शानदार पारी खेली और रिटायर्ड हर्ट हुए.
  • Advertisement
  • गुरुवार को भारतीय बल्‍लेबाजों की मेहनत के बाद गेंदबाजों के प्रदर्शन से विराट कोहली काफी निराश दिखे.
    गुरुवार को भारतीय बल्‍लेबाजों की मेहनत के बाद गेंदबाजों के प्रदर्शन से विराट कोहली काफी निराश दिखे.
  • भुवी ने कुसल मेंडिस को 89 रन (93 गेंद) पर सीधे थ्रो से रनआउट किया था और टीम इंडिया की वापसी करा दी.
    भुवी ने कुसल मेंडिस को 89 रन (93 गेंद) पर सीधे थ्रो से रनआउट किया था और टीम इंडिया की वापसी करा दी.
  • तो स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 6 ओवर में 52 रन खर्च कर दिए.
    तो स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 6 ओवर में 52 रन खर्च कर दिए.
  • Advertisement
  • कप्तान एंजेलो मैथ्यूज और असेला गुणारत्ने ने चौथे विकेट के लिए 51 रनों की नाबाद साझेदारी करके जीत अपनी झोली में डाल ली. इससे पहले मैथ्यूज ने परेरा के साथ भी 75 रन नाबाद जोड़े. फिर परेरा रिटायर्ड हर्ट हो गए.
    कप्तान एंजेलो मैथ्यूज और असेला गुणारत्ने ने चौथे विकेट के लिए 51 रनों की नाबाद साझेदारी करके जीत अपनी झोली में डाल ली. इससे पहले मैथ्यूज ने परेरा के साथ भी 75 रन नाबाद जोड़े. फिर परेरा रिटायर्ड हर्ट हो गए.
  • कुसल परेरा (47) रिटायर्ड हर्ट हो गए.
    कुसल परेरा (47) रिटायर्ड हर्ट हो गए.
  • श्रीलंकाई टीम ने 48.4 ओवर में महज तीन विकेट खोकर 322 रन बना डाले और मैच सात विकेट से जीत लिया.
    श्रीलंकाई टीम ने 48.4 ओवर में महज तीन विकेट खोकर 322 रन बना डाले और मैच सात विकेट से जीत लिया.
  • Advertisement