सेनिला जेटली ने पति पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप, जानिए आखिर ये है कौन?
मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स रनर-अप रह चुकी सेनिला जेटली एक बार फिर न्यूज़ में हैं.
-
मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स रनर-अप रह चुकी सेनिला जेटली एक बार फिर न्यूज़ में हैं. -
इस बार वो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खबरों में हैं. -
सेलिना जेटली ने अपनी पति पीटर हाग पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. -
इस वजह से उन्होंने अंधेरी मुम्बई की जूडिशियल मेजिस्ट्रेस कोर्ट में शिकायत दर्ज की है. -
इसके अलावा सेलिना जेटली ने पति से 50 करोड़ रुपयों की डिमांड की है. -
बता दें, सेलिना जेटली के पति पीटर हाग एक ऑस्ट्रियन बिज़नेसमैन और मार्केटिंग एंटरप्रेन्योर हैं. -
वो लाइफस्टाइल, परफ्यूम, एल्कोहॉलिक बेवरेजेस और लग्ज़री प्रोडक्ट्स से जुड़े इंटरनेशनल बिज़नेस संभालते हैं. -
पीटर दुबई और सिंगापुर में कई सालों से काम कर रहे हैं और इन हाई-इन ब्रैंड्स को ग्लोबल मार्केटिंग स्ट्रैटेजी तैयार करने के लिए जाने जाते हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement