डांस दीवाने के सेट पर शानदार अंदाज में दिखें सेलेब्स, आप भी देखिए एक झलक
रियलिटी शो 'डांस दीवाने' के सेट पर बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी, अभिमन्यु दसानी, शर्ली सेतिया फिल्म 'निकम्मा' की प्रमोशन करने पहुंचे. इस दौरान उन्हें स्टाइलिश अंदाज में देखा गया. साथ ही में डांस दीवाने के जज नीतू सिंह और नोरा फतेही के लुक ने भी सबको अपना दीवाना बनाया.
-
रियलिटी शो 'डांस दीवाने' के होस्ट करण कुंद्रा बाइक पर नज़र आए. -
गायिका शर्ली सेतिया येलो लहंगे में खूबसूरत दिखाईं दे रही हैं. -
वेटरन ब्यूटी नीतू कपूर बहुत ही क्लासिक नज़र आ रही हैं. -
रियलिटी शो 'डांस दीवाने' के सेट पर शिल्पा शेट्टी फिल्म 'निकम्मा' की प्रमोशन करने पहुंचीं. -
अभिमन्यु दसानी लाइलैक आउटफिट में काफी जच रहे हैं. -
नीतू कपूर और नोरा दोनों ही कैमरे को पोज़ देते हुए.
Advertisement
Advertisement