तब्बू, सान्या मल्होत्रा समेत कई सेलेब्स बाबिल खान और तृप्ति डिमरी की 'कला' मूवी की स्क्रीनिंग में नज़र आए
बाबिल खान और तृप्ति डिमरी की 'कला' मूवी आज यानि 1 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो गई है. मूवी के रिलीज़ होने से पहले, मेकर्स ने मुंबई में 'कला' मूवी की स्क्रीनिंग रखी, जिसमें कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी शामिल हुए. वहीं इस मूवी में दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे है.
-
'कला' मूवी की स्क्रीनिंग में तब्बू ब्लैक ड्रेस में पहुंचीं. -
सान्या मल्होत्रा रेड ड्रेस में गॉर्जियस लग रही थीं. -
तब्बू ने इरफान खान के बेटे बाबिल खान के साथ खुशी-खुशी कैमरा को पोज दिए. -
वहीं तब्बू को स्क्रीनिंग के दौरान इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर के साथ बातचीत करते देखा गया. -
'कला' मूवी के स्टार्स बाबिल खान और तृप्ति डिमरी कैमरों के लिए मुस्कुराते दिखे. -
स्क्रीनिंग के दौरान बाबिल खान और सुतापा सिकदर कैमरा के लिए पोज देते हुए. -
'कला' मूवी की पूरी टीम के साथ बाबिल खान और तृप्ति डिमरी नज़र आए. -
पिंक कुर्ता सेट में सोनी राजदान काफी खूबसूरत लग रही थीं. -
वहीं विजय वर्मा ग्रे कलर के आउटफिट में काफी डैशिंग लग रहे थे. -
इस बीच सिकंदर खेर को भी स्क्रीनिंग में देखा गया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement