एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनेथॉन में सेलिब्रिटीज ने की स्वच्छता की अपील
12 घंटे के एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनेथॉन में देश के अलग-अलग हिस्से से कई सेलिब्रिटीज ने हिस्सा लिया और देश के लोगों से स्वच्छता की अपील की।
-
एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनेथॉन में अमिताभ बच्चन ने भी हिस्सा लिया।
-
मुंबई के जुहू बीच पर क्लीनेथॉन के दौरान एनडीटीवी के विक्रम चंद्रा और अमिताभ बच्चन बात करते हुए।
-
एनडीटीवी क्लीनेथॉन मुहिम से मशहूर शास्त्रीय गायक पंडित जसराज भी जुड़े। उन्होंने गांधी जी के प्रिय भजन 'वेष्णव जन तो तेने कहिए...' की प्रस्तुति दी।
-
रेकिट बेन्किसर पीएलसी के चीफ एग्जीक्यूटिव नीतीश कपूर ने भी एनडीटीवी क्लीनेथॉन मुहिम में हिस्सा लिया। राकेश, अमिताभ और विक्रम चंद्रा ने इस बात पर चर्चा की कि सफाई अभियान को और तेज कैसे किया जा सकता है।
-
क्लीनेथॉन में बिग बी ने कहा कि अगर देश का हर आदमी अपने आस पास की 10 गज जमीन साफ करेगा तो धरती स्वच्छ हो जाएगी।
-
मुंबई: फिल्म निर्देशक और निर्माता दिव्या खोसला कुमार और मास्टर शेफ विकास खन्ना ने भी एनडीटीवी की स्वच्छता मुहिम में हिस्सा लिया।
-
हरिद्वार: राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के दिन योगगुरु बाबा रामदेव भी इस स्वच्छता अभियान से जुड़े।
Advertisement
Advertisement
Advertisement