Cannes 2022: दीपिका पादुकोण से लेकर नताशा पूनावाला तक, विदेशी ज़मीन पर दिखा ‘देसी' हसीनाओं का जलवा
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में दीपिका पादुकोण और नताशा पूनावाला को अलग-अलग इवेंट में देखा गया. इस दौरान दोनों हसीनाएं किसी दीवा से कम नहीं लग रही थीं.
-
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 की जूरी मेंबर दीपिका पादुकोण को कान्स रेड कारपेट पर ब्लैक एंड गोल्ड आउटफिट में देखा गया. -
दीपिका पादुकोण का यह आउटफिट लुई वुइटन द्वारा डिज़ाइन किया गया था, दीपिका इस ब्रांड की हाउस एंबेसडर भी हैं. -
कान्स रेड कारपेट पर दीपिका पादुकोण अपना जादू चलाने में कामयाब रहीं. -
नताशा पूनावाला ने एड्स कान्स गाला के खिलाफ एनुअल amfAR सिनेमा में भाग लिया. -
इस मौके पर नताशा पूनावाला ने ग्रीन कलर का गुच्ची आउटफिट पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. -
नताशा पूनावाला को इस इवेंट में एडिटर एडवर्ड एनिनफुल के साथ देखा गया. -
इस बीच, कान्स रेड कारपेट पर सुपरमॉडल बेला हदीद को देखा गया. वह व्हाइट गाउन में स्टनिंग लग रही थीं. -
कान्स रेड कारपेट पर बेला हदीद के आते ही हर किसी की निगाहें उन पर थम गई.
Advertisement
Advertisement
Advertisement