कांस 2016: जॉर्ज क्लूनी, अमाल और जूलिया रॉबर्ट्स ने चुराया दिल
कांस 2016: जॉर्ज क्लूनी, अमाल और जूलिया रॉबर्ट्स ने चुराया दिल
-
कांस फिल्म फेस्टिवल में फिल्म मनी मॉन्सटर्स की स्क्रीनिंग के लिए अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स, डोमिनिक वेस्ट, कैट्रिओना बाल्फे, जैक ओ डॉनल, जॉर्ज क्लूनी और निर्देशक जोडी फोस्टर पहुंचे थे। -
जॉर्ज के साथ उनकी पत्नी अमाल क्लूनी भी मौजूद थीं। -
फिल्म ए डेंजरस माइंड, ओशंस एलेवन जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके जॉर्ज और जूलिया एक-दूसरे के साथ हंसते-मुस्कुराते नजर आए। -
अमाल पीले रंग की एटेलिएर वर्साचे गाउन में थीं। -
जूलिया अरमानी प्राइव की ड्रेस और खूबसूरत गहनों में सजी थीं लेकिन वह रेड कार्पेट पर नंगे पांव नजर आईं। -
क्लूनी अपनी रियल और रील लाइफ हीरोइन के साथ तस्वीर खिंचाते नजर आए। -
जेसिका चेस्टिन एलेक्जेंडर मैक्कवीन की ड्रेस में शानदार लग रही थीं। -
जूलिएन मूर लुई विटॉन की ड्रेस में आई थीं। -
रेड कार्पेट पर साथ नजर आईं नैओमी वाट्स (माइकल कोर्स की ड्रेस) और सुजैन सैरैंडन (ज्यां पॉल गोल्टिएर की ड्रेस)। -
इवा लॉन्गोरिया ब्लैक पामेल रॉलैंड ड्रेस में थीं। -
अभिनेत्री अराया हरगैट वर्साचे की ड्रेस की पहुंची थीं। -
अभिनेत्री जुओ आन शिआयो ने इस मौके के लिए जुहैर मुराद की ड्रेस चुनी।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement