बाप रे बाप इतना सोना...नोटों की गड्डियां, कोयला कारोबारियों के घर मिला करोड़ों का खजाना

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला माफियाओं के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की. झारखंड और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जिलों में 40 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई है. कोयला कारोबार से जुड़े मामलों में ईडी ने आरोपियों के खिलाफ यह तलाशी अभियान शुरू किया.

  • झारखंड के धनबाद में कोल कारोबारी एलबी सिंह के आवास और उनसे जुड़े प्रतिष्ठानों पर छापेमारी शुरू की गई. ईडी की टीमों ने धनबाद के देव बिला क्षेत्र समेत कुल 16 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी. इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी तलाशी अभियान चलाया गया है.
    झारखंड के धनबाद में कोल कारोबारी एलबी सिंह के आवास और उनसे जुड़े प्रतिष्ठानों पर छापेमारी शुरू की गई. ईडी की टीमों ने धनबाद के देव बिला क्षेत्र समेत कुल 16 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी. इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी तलाशी अभियान चलाया गया है.
  • Advertisement
  • ये ऑपरेशन कोयला चोरी और तस्करी के कई बड़े मामलों से संबंधित हैं, जिनमें अनिल गोयल, संजय उद्योग, एलबी सिंह और अमर मंडल के मामले शामिल हैं.
    ये ऑपरेशन कोयला चोरी और तस्करी के कई बड़े मामलों से संबंधित हैं, जिनमें अनिल गोयल, संजय उद्योग, एलबी सिंह और अमर मंडल के मामले शामिल हैं.
  • मामलों के सामूहिक पैमाने में महत्वपूर्ण कोयला समेत अन्य चीजों की चोरी शामिल है, जिसके परिणामस्वरूप सरकार को सैकड़ों करोड़ रुपए का भारी वित्तीय नुकसान हुआ है.
    मामलों के सामूहिक पैमाने में महत्वपूर्ण कोयला समेत अन्य चीजों की चोरी शामिल है, जिसके परिणामस्वरूप सरकार को सैकड़ों करोड़ रुपए का भारी वित्तीय नुकसान हुआ है.
  • छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय के हाथों नोटों की गड्डियां और करोड़ों रुपये के गहने लगे हैं.
    छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय के हाथों नोटों की गड्डियां और करोड़ों रुपये के गहने लगे हैं.
  • Advertisement
  • छापेमारी के दौरान मिले गहनों की कीमत कितनी है, ये जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
    छापेमारी के दौरान मिले गहनों की कीमत कितनी है, ये जानकारी अभी सामने नहीं आई है.