शिल्पा शेट्टी, वाणी कपूर और स्वरा भास्कर पर टिकीं निगाहें...

मंगलवार रात मुंबई में ब्रांड विजन समित का आयोजन हुआ, जहां बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा...

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी मंगलवार रात आयोजित ब्रांड विजन सुमित एंड अवॉर्ड्स 2018 का हिस्सा बनीं. इस दौरान शिल्पा डिजाइनर राजेश प्रताप सिंह की व्हाइट और गोल्डन गाउन में नजर आईं.
    बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी मंगलवार रात आयोजित ब्रांड विजन सुमित एंड अवॉर्ड्स 2018 का हिस्सा बनीं. इस दौरान शिल्पा डिजाइनर राजेश प्रताप सिंह की व्हाइट और गोल्डन गाउन में नजर आईं.
  • Advertisement
  • 'बेफिक्रे' एक्ट्रेस वाणी कपूर डिजाइनर निखिल थम्पी की बैकलेस गाउन में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.
    'बेफिक्रे' एक्ट्रेस वाणी कपूर डिजाइनर निखिल थम्पी की बैकलेस गाउन में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.
  • भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' को लेकर विवादों में आईं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर यहां व्हाइट एंड ब्लैक गाउन में नजर आईं.
    भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' को लेकर विवादों में आईं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर यहां व्हाइट एंड ब्लैक गाउन में नजर आईं.
  • एक्ट्रेस ईशा गुप्ता डिजाइनर तानिया खानुजा के आउटफिट में स्पॉट हुईं. उन्होंने अपने लुक को पोनिटेल और डायमंड ज्वैलरी से कम्पलीट किया.
    एक्ट्रेस ईशा गुप्ता डिजाइनर तानिया खानुजा के आउटफिट में स्पॉट हुईं. उन्होंने अपने लुक को पोनिटेल और डायमंड ज्वैलरी से कम्पलीट किया.
  • Advertisement
  • मिस यूनिवर्स टीन सृष्टि कौर पर यह लुक बेहद जच रहा था.
    मिस यूनिवर्स टीन सृष्टि कौर पर यह लुक बेहद जच रहा था.
  • डिजाइनर मशाबा गुप्ता ब्लैक आउटफिट में दिखीं.
    डिजाइनर मशाबा गुप्ता ब्लैक आउटफिट में दिखीं.
  • हमेशा की तरह अर्जुन रामपाल बेहद हैंडसम लग रहे थे.
    हमेशा की तरह अर्जुन रामपाल बेहद हैंडसम लग रहे थे.
  • Advertisement
  • फिल्ममेकर मधुर भंडारकर अवॉर्ड सेरेमनी का हिस्सा बने.
    फिल्ममेकर मधुर भंडारकर अवॉर्ड सेरेमनी का हिस्सा बने.
  • कॉमेडियन सुनिल ग्रोवर फंक्शन में मौजूद रहे.
    कॉमेडियन सुनिल ग्रोवर फंक्शन में मौजूद रहे.