धोखा मूवी का सॉन्ग 'मेरे दिल गाए जा' हुआ लॉन्च, देखें तस्वीरें
                                        
                                        
                                            बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन की 'धोखा' मूवी हमें 23 सितम्बर को सिनेमा घरों में देखने को मिलेगी, जिसका फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. लेकिन आज इस मूवी का सॉन्ग 'मेरे दिल गाये जा' लॉन्च हो गया है. इस सॉन्ग के लॉन्च के दौरान दर्शन कुमार, खुशहाली कुमार और ज़ारा खान नज़र आए.
- 
                                               
 
                                                     ज़ारा खान आल ब्लैक आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही थीं. - 
                                               
 
                                                     दर्शन कुमार और खुशहाली कुमार कैमरे के सामने पोज़ देते हुए. - 
                                               
 
                                                     खुशहाली कुमार इस मल्टी कलर स्टाइलिश टॉप में काफी ग्लैमरस लग रही थीं. - 
                                               
 
                                                     खुशहाली कुमार अपनी रेड कार से उतरती नज़र आईं. - 
                                               
 
                                                     दर्शन कुमार और खुशहाली कुमार एक साथ रेड कार में इस सॉन्ग को लॉन्च करने पहुंचे थें. 
Advertisement
                                                            Advertisement