‘Blurr' screening: फिल्म ‘ब्लर' की स्क्रीनिंग पर नज़र आईं तापसी पन्नू
                                        
                                        
                                            'Blurr' screening: एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी फिल्म ‘ब्लर' की स्क्रीनिंग में शिरकत की. वहीं ‘सलाम वेंकी' की स्क्रीनिंग पर काजोल अपने बेटे युग देवगन के साथ पहुंचीं.
- 
                                               
 
                                                     तापसी पन्नू अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्लर' की स्क्रीनिंग पर ब्लैक कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     तापसी पन्नू अपने को-स्टार गुलशन देवैया के साथ नज़र आईं. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     तापसी पन्नू को स्क्रीनिंग पर उनके फैंस के साथ देखा गया. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     वहीं, काजोल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सलाम वेंकी' की स्क्रीनिंग के मौके पर काफी खूबसूरत लग रही थीं. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     स्क्रीनिंग में काजोल के साथ उनके बेटे युग देवगन भी नज़र आए. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     युग देवगन टी-शर्ट और शॉर्ट्स में बेहद कूल लग रहे थे. (फोटो: वरिंदर चावला) 
Advertisement
                                                            Advertisement