लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी किया अपना 'संकल्प पत्र'
                                        
                                        
                                            बीजेपी ने 11 अप्रैल से शुरू होने जा रहे लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने इसे 'संकल्प पत्र' नाम दिया है.
- 
                                               
 
                                                     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, अरूण जेटली सहित शीर्ष भाजपा नेता घोषणापत्र जारी करने के अवसर पर मौजूद रहे. - 
                                               
 
                                                     इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पांच वर्ष में मीडिया तथा जनता से मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता हूं राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है, अंत्योदय हमारा दर्शन है, सुशासन हमारा मंत्र है. - 
                                               
 
                                                     सभी पार्टियां घोषणापत्र लाई हैं, एकमात्र BJP है, जो संकल्प पत्र लाई है, वर्ष 2014 में जो हमने संकल्प लिया, उससे ज़्यादा कर दिखाया : केंद्रीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज. - 
                                               
 
                                                     वर्ष 2014 में किए वादे हमने पूरे किए : केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली. - 
                                               
 
                                                     स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ, यानी वर्ष 2022 के लिए 75 संकल्प लिए गए हैं : BJP के चुनाव घोषणापत्र समिति के प्रमुख राजनाथ सिंह. - 
                                               
 
                                                     पिछले पांच साल में चौतरफा विकास हुआ, दुनिया की छठी बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत : BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह. 
Advertisement
                                                            Advertisement