Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र, जानें बड़ी बातें

भाजपा ने आज सुबह यानी 14 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद रहे.

  • भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. फोटो: पीटीआई
    भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. फोटो: पीटीआई
  • Advertisement
  • बीजेपी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे जारी किया. फोटो: एएनआई
    बीजेपी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे जारी किया. फोटो: एएनआई
  • केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर बताया कि घोषणा पत्र के लिए लगभग 15 लाख सुझाव आए, जिनमें से मुख्‍य मुद्दों को चुना गया. हमने 2014 से हर संकल्प पूरा किया. 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है. फोटो: एएनआई
    केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर बताया कि घोषणा पत्र के लिए लगभग 15 लाख सुझाव आए, जिनमें से मुख्‍य मुद्दों को चुना गया. हमने 2014 से हर संकल्प पूरा किया. 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है. फोटो: एएनआई
  • साथ ही केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, जो हम कहते हैं वो हम करते हैं. मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने की तरह शुद्ध है, भाजपा का घोषणापत्र दुनिया के लिए स्वर्ण मानक की तरह है. फोटो: एएनआई
    साथ ही केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, जो हम कहते हैं वो हम करते हैं. मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने की तरह शुद्ध है, भाजपा का घोषणापत्र दुनिया के लिए स्वर्ण मानक की तरह है. फोटो: एएनआई
  • Advertisement
  • बीजेपी का घोषणापत्र देश के विभिन्न वर्गों के विकास पर केंद्रित है. भाजपा के संकल्प पत्र में पीएम मोदी की गारंटी, विकसित भारत 2047 और ज्ञान फॉर्मूले पर खास फोकस किया गया है. फोटो: पीटीआई
    बीजेपी का घोषणापत्र देश के विभिन्न वर्गों के विकास पर केंद्रित है. भाजपा के संकल्प पत्र में पीएम मोदी की गारंटी, विकसित भारत 2047 और ज्ञान फॉर्मूले पर खास फोकस किया गया है. फोटो: पीटीआई
  • बीजेपी ने 'मोदी की गारंटी' नाम से संकल्प पत्र जारी किया है. इसमें महिला, युवा, गरीब किसानों को प्रमुखता देते हुए 'सबका साथ सबका विकास' की बात कही गई है. फोटो: पीटीआई
    बीजेपी ने 'मोदी की गारंटी' नाम से संकल्प पत्र जारी किया है. इसमें महिला, युवा, गरीब किसानों को प्रमुखता देते हुए 'सबका साथ सबका विकास' की बात कही गई है. फोटो: पीटीआई
  • खास बात है कि आयुष्मान भारत के दायरे में अब 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग कवर होंगे. बीजेपी ने संकल्प पत्र में यह वादा भी किया है. फोटो: पीटीआई
    खास बात है कि आयुष्मान भारत के दायरे में अब 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग कवर होंगे. बीजेपी ने संकल्प पत्र में यह वादा भी किया है. फोटो: पीटीआई
  • Advertisement
  • 'संकल्प पत्र' के कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल. फोटो: पीटीआई
    'संकल्प पत्र' के कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल. फोटो: पीटीआई