बिहार विधानसभा चुनाव और उपचुनावों में बीजेपी को बढ़त, जश्न मनाते दिखे दिग्गज, देखें तस्वीरें...

बिहार विधानसभा चुनाव के अलावा देश के 11 राज्यों की 58 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान की मतगणना भी जारी है. इसमें उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा व अन्य राज्य शामिल है. बीजेपी को उपचुनाव में भी बढ़त मिलती दिख रही है. इस कारण बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.

  • बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी मतगणना पर अपनी टिप्पणी दी. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी की छवि ने इस चुनाव में हमें पार लगाया. शाम तक हम सरकार गठन और नेतृत्व के मुद्दे पर फैसला करेंगे."
    बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी मतगणना पर अपनी टिप्पणी दी. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी की छवि ने इस चुनाव में हमें पार लगाया. शाम तक हम सरकार गठन और नेतृत्व के मुद्दे पर फैसला करेंगे."
  • Advertisement
  • रुझानों के मुताबिक मप्र में बीजेपी बढ़त मिलने के बीच राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान मिठाई खिलाते हुए नजर आए.
    रुझानों के मुताबिक मप्र में बीजेपी बढ़त मिलने के बीच राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान मिठाई खिलाते हुए नजर आए.
  • मध्यप्रदेश में बीजेपी को बढ़त मिलने की खुशी मनाते पार्टी के कार्यकर्ता. फोटो: पीटीआई
    मध्यप्रदेश में बीजेपी को बढ़त मिलने की खुशी मनाते पार्टी के कार्यकर्ता. फोटो: पीटीआई
  • बिहार में भी एनडीए आगे चल रहा है और वहां भी जेडीयू-बीजेपी में जश्न का माहौल है. फोटो: पीटीआई
    बिहार में भी एनडीए आगे चल रहा है और वहां भी जेडीयू-बीजेपी में जश्न का माहौल है. फोटो: पीटीआई
  • Advertisement
  • पटना में एनडीए के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा. फोटो: पीटीआई
    पटना में एनडीए के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा. फोटो: पीटीआई
  • बिहार चुनाव की मतगणना पर जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी भी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए.
    बिहार चुनाव की मतगणना पर जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी भी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए.