बिपाशा बसु की हॉरर फिल्म के डायरेक्टर का बम्पर ऐलान, बनाने जा रहे हैं ये चार नई फिल्में

विक्रम भट्ट, अजय मुर्डिया और महेश भट्ट ने अपने नए वेंचर इंदिरा एंटरटेनमेंट के तहत चार फिल्मों का ऐलान किया है.

  • विक्रम भट्ट निर्देशित तुमको मेरी कसम में अनुपम खेर, ईशा देओल, अदा शर्मा और इश्वाक सिंह नजर आएंगे.
    विक्रम भट्ट निर्देशित तुमको मेरी कसम में अनुपम खेर, ईशा देओल, अदा शर्मा और इश्वाक सिंह नजर आएंगे.
  • Advertisement
  • तू मेरी पूरी कहानी का निर्देशन सुहृता दास करेंगी. जिसकी कहानी महेश भट्ट ने लिखीं है और म्यूजिक अनु का है.
    तू मेरी पूरी कहानी का निर्देशन सुहृता दास करेंगी. जिसकी कहानी महेश भट्ट ने लिखीं है और म्यूजिक अनु का है.
  • तीसरी फिल्म विराट को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया है.
    तीसरी फिल्म विराट को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया है.
  • विक्रम भट्ट निर्देशित रण मेवाड़ के गुमनाम नायक और उनकी पत्नी की कहानी है.
    विक्रम भट्ट निर्देशित रण मेवाड़ के गुमनाम नायक और उनकी पत्नी की कहानी है.
  • Advertisement
  • विक्रम भट्ट हॉरर फिल्म राज, 1920 रिटर्न्स, राज 3, क्रिएचर 3डी और हैक्ट जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.
    विक्रम भट्ट हॉरर फिल्म राज, 1920 रिटर्न्स, राज 3, क्रिएचर 3डी और हैक्ट जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.