बिहार: नीतीश कुमार ने CM पद से दिया इस्तीफा, नई सरकार के गठन का किया दावा पेश

जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार ने मंगलवार को राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की और बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

  • राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को ‘महागठबंधन' का नेता चुना गया और उन्होंने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया.
    राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को ‘महागठबंधन' का नेता चुना गया और उन्होंने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया.
  • Advertisement
  • नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पार्टी की बैठक में निर्णय लिया गया कि हम राजग से अलग हो रहे हैं. इसलिए, मैंने राजग के मुख्यमंत्री के तौर पर इस्तीफा दे दिया.''
    नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पार्टी की बैठक में निर्णय लिया गया कि हम राजग से अलग हो रहे हैं. इसलिए, मैंने राजग के मुख्यमंत्री के तौर पर इस्तीफा दे दिया.''
  • तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और नीतीश कुमार को एक साथ देखा गया.
    तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और नीतीश कुमार को एक साथ देखा गया.
  • पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती रावड़ी देवी‌ के आवास 10, सर्कुलर रोड पर‌ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे, जहां महागठबंधन के विधायकों की बैठक हुई.
    पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती रावड़ी देवी‌ के आवास 10, सर्कुलर रोड पर‌ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे, जहां महागठबंधन के विधायकों की बैठक हुई.
  • Advertisement
  • बता दें कि महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और वाम दल शामिल हैं.
    बता दें कि महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और वाम दल शामिल हैं.
  • मंगलवार सुबह जेडीयू विधायकों और सांसदों की बैठक के बाद नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया था.
    मंगलवार सुबह जेडीयू विधायकों और सांसदों की बैठक के बाद नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया था.