Bigg Boss 14: सलमान खान के सामने एजाज ने खोला बड़ा राज

शनिवार को बिग बॉस का पहला वीकेंड का वार था. इस दौरान सलमान ने कंटेस्टेंट्स के साथ कभी मस्ती की तो कभी उनकी क्लास भी लगाई.

  • सलमान खान ने सारा गुरपाल, निशांत सिंह मलकानी और अभिनव शुक्‍ला को घर बैठे लाइव ऑडियंस बताया. उन्‍होंने कहा कि, तीनों घर में भागीदार नहीं बन रहे हैं. घर के अंदर से घर को ही देख रहे हैं. जान सानू के बारे में उन्‍होंने कहा कि वह बस घर में आराम फरमा रहे हैं.
    सलमान खान ने सारा गुरपाल, निशांत सिंह मलकानी और अभिनव शुक्‍ला को घर बैठे लाइव ऑडियंस बताया. उन्‍होंने कहा कि, तीनों घर में भागीदार नहीं बन रहे हैं. घर के अंदर से घर को ही देख रहे हैं. जान सानू के बारे में उन्‍होंने कहा कि वह बस घर में आराम फरमा रहे हैं.
  • Advertisement
  • सलमान खान ने सभी कंटेंस्‍टेंट्स को बताया कि नये सदस्‍यों के लिए‍ बीबी मॉल खुल रहा है. वहीं निक्‍की तम्‍बोली को शॉपिंग करने का मौका मिला. उन्‍हें दो मिनट मिले मॉल से शॉपिंग करने के लिए.
    सलमान खान ने सभी कंटेंस्‍टेंट्स को बताया कि नये सदस्‍यों के लिए‍ बीबी मॉल खुल रहा है. वहीं निक्‍की तम्‍बोली को शॉपिंग करने का मौका मिला. उन्‍हें दो मिनट मिले मॉल से शॉपिंग करने के लिए.
  • पहले वीकेंड के वार पर सलमान ने एजाज खान का एक बड़ा राज भी खोला. सलमान ने एजाज का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह सिद्धार्थ शुक्ला से बात कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने एजाज को घर में अपना गेम खेलने के लिए प्रेरित किया.
    पहले वीकेंड के वार पर सलमान ने एजाज खान का एक बड़ा राज भी खोला. सलमान ने एजाज का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह सिद्धार्थ शुक्ला से बात कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने एजाज को घर में अपना गेम खेलने के लिए प्रेरित किया.
  • इस दौरान सलमान खान ने कहा अगर कोई कंटेंस्‍टेंट है जो खुद के लिए लड़ सकता है वह रुबीना हैं. लेकिन अभिनव उन्‍हें अपनी बातों से दूसरी तरफ मोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. अभिनव घर से गायब दिख रहे हैं.
    इस दौरान सलमान खान ने कहा अगर कोई कंटेंस्‍टेंट है जो खुद के लिए लड़ सकता है वह रुबीना हैं. लेकिन अभिनव उन्‍हें अपनी बातों से दूसरी तरफ मोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. अभिनव घर से गायब दिख रहे हैं.
  • Advertisement