Bigg Boss 12: फिर बिगड़ा घर का माहौल, इस बात भिड़े करणवीर और सुरभि!
                                        
                                        
                                            बिग बॉस 12 के आज का एपिसोड भी घर के सदस्यों के बीच झगड़े की भेंट चढ़ गया.
- 
                                               
 
                                                     दीपिका,नेहा और सौरभ, शिवाशीष के खिलाफ वोट करते हैं. - 
                                               
 
                                                     कालकोठरी में भेजने के लिए करणवीर ने खान बहनों को नॉमिनेट किया उनके इस फैसले में नेहा भी उनके साथ दिखीं. - 
                                               
 
                                                     बिग बॉस 12 में लगातार घरवालों के बीच होती लड़ाई से घर का माहौल बिगड़ता जा रहा है. इस एपिसोड में भी लड़ाई ज़ोर पकड़ती हुई दिखाई दी. - 
                                               
 
                                                     कालकोठरी टास्क को लेकर करणवीर और सुरभि झगड़ते हुए दिखाई दिए. दोनों ने टास्क के दौरान एक-दूसरे को काफी भला-बुरा कहा. घरवाले दोनों के झगड़े को शांत कराने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए. 
Advertisement
                                                            Advertisement