बिग बॉस 10: मोनालीसा की हल्दी रस्म, जमकर नाचे घरवाले
'बिग बॉस' के घर में मोनालीसा की शादी होने जा रही है. घर में 93वां दिन मोनालीसा के लिए सरप्राइजेस के भरा रहा, पहले उनके बॉयफ्रेंड विक्रांत ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया और फिर 'बिग बॉस' ने घोषणा की कि दोनों की शादी घर के अंदर ही होगी.
-
मोनालीसा के बॉयफ्रेंड विक्रांत ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया. इसके लिए एक्टिविटी एरिया को फेयरीटेल थीम पर सजाया गया था. -
मोना और विक्रांत की शादी की तैयारियों की जिम्मेदारी घर के सदस्यों को दी गई. -
तैयारियों के लिए लोपामुद्रा राउत, मनु पंजाबी और रोहन मेहरा बने लड़कीवाले. -
वहीं, मनवीर गुर्जर और बानी जे विक्रांत की तरफ से शादी की तैयारियों में शामिल हुए. -
हल्दी की रस्म के बाद मोना, विक्रांत और बाकी घरवालों ने जमकर डांस भी किया.
Advertisement
Advertisement