मलाइका अरोड़ा का ब्‍यूटी सीक्रेट है ये फेस पैक

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) त्वचा को निखारने के लिए खुद फेस पैक बनाकर लगाती हैं.

  • मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ऐसी सेलेब हैं, जो त्वचा को निखारने के लिए खुद फेस पैक बनाकर लगाती हैं. Pic- malaikaaroraofficia/Instagram
    मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ऐसी सेलेब हैं, जो त्वचा को निखारने के लिए खुद फेस पैक बनाकर लगाती हैं. Pic- malaikaaroraofficia/Instagram
  • Advertisement
  • इस फेस पैक को बनाने के लिए चाहिए- दालचीनी का पाउडर, शहद और नींबू का रस. Pic- malaikaaroraofficia/Instagram
    इस फेस पैक को बनाने के लिए चाहिए- दालचीनी का पाउडर, शहद और नींबू का रस. Pic- malaikaaroraofficia/Instagram
  • एक चम्मच दालचीनी के पाउडर में एक चम्मच शहद और कुछ बूंदे नींबू के रस की मिला लें. Pic- malaikaaroraofficia/Instagram
    एक चम्मच दालचीनी के पाउडर में एक चम्मच शहद और कुछ बूंदे नींबू के रस की मिला लें. Pic- malaikaaroraofficia/Instagram
  • इसे अच्छे से मिक्स करें. इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं. सूखने के बाद चेहरा धो लें. Pic- malaikaaroraofficia/Instagram
    इसे अच्छे से मिक्स करें. इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं. सूखने के बाद चेहरा धो लें. Pic- malaikaaroraofficia/Instagram
  • Advertisement
  • दालचीनी से त्वचा को एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण और एंटी-ऑक्सीडेंट्स मिलते हैं जो त्वचा को निखारने का काम करते हैं. Pic- malaikaaroraofficia/Instagram
    दालचीनी से त्वचा को एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण और एंटी-ऑक्सीडेंट्स मिलते हैं जो त्वचा को निखारने का काम करते हैं. Pic- malaikaaroraofficia/Instagram
  • चेहरे पर शहद लगाने से यह स्किन के टेक्सचर को बेहतर करता है, दाग-धब्बे हल्के होने लगते हैं, एक्ने कम होता है और स्किन को नमी मिलती है. Pic- malaikaaroraofficia/Instagram
    चेहरे पर शहद लगाने से यह स्किन के टेक्सचर को बेहतर करता है, दाग-धब्बे हल्के होने लगते हैं, एक्ने कम होता है और स्किन को नमी मिलती है. Pic- malaikaaroraofficia/Instagram
  • ये फेस पैक ना केवल पिंपल्‍स की परेशानी में कारगर है बल्कि एंटी-एजिंग की तरह भी काम करता है. Pic- malaikaaroraofficia/Instagram
    ये फेस पैक ना केवल पिंपल्‍स की परेशानी में कारगर है बल्कि एंटी-एजिंग की तरह भी काम करता है. Pic- malaikaaroraofficia/Instagram
  • Advertisement